भगवा झंड़े को उतार कर कुएं में फेंका, तनाव के बीच दो की गिरफ्तारी
Advertisement

भगवा झंड़े को उतार कर कुएं में फेंका, तनाव के बीच दो की गिरफ्तारी

एएसपी किशोरी लाल ने थाना डाबी पर घटना की विस्‍तृत जानकारी ली और सीएलजी बैठक की. डाबी कस्‍बे में सामाजिक भाईचारा बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की गयी. जिसके बाद से कस्बे में शांति कायम है.

भगवा झंड़े को उतार कर कुएं में फेंका, तनाव के बीच दो की गिरफ्तारी

Bundi: राजस्थान के बून्दी जिले के डाबी कस्बे में धार्मिक भावना आहत करने समेत षड्यंत्र रचने के आरोप में एक विशेष समुदाय के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर शांति सौहार्द बनाये रखने के लिए एएसपी ने दोनों समुदायों के लोगों से की बातचीत की.

जानकारी के मुताबिक डाबी कस्बे में धार्मिक झण्‍डे को हटाकर, कुएं में डालने की घटना से हिन्दू समाज मे गुस्सा है. मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने तुरंत ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है.

एएसपी किशोरी लाल ने थाना डाबी पर घटना की विस्‍तृत जानकारी ली और सीएलजी बैठक की. डाबी कस्‍बे में सामाजिक भाईचारा बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की गयी. जिसके बाद से कस्बे में शांति कायम है.

आपको बता दें कि 19 अप्रैल को सार्वजनिक स्थलों पर लगे भगवा झंडों को उतार कर कुएं में डाल दिया गया था जिसको लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दो लोगों को पकड़ा. मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें: आपके राशन कार्ड में होने वाले है बदलाव, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा

रिपोर्टर- संदीप व्यास

Trending news