प्रदीप सोनी, चौमूं: सुबह-सुबह का समय और लोगों को चाय पिला रहे विधायक. यही सादगी ही इनका आभूषण है. ये चायवाले शख्स हैं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा. जी हां, विधायक रामलाल शर्मा ने सादगी की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई उनका मुरीद हो रहा है.
दरअसल, ग्रामीण युवा कल्याण संस्थान के बैनर तले मॉर्निंग वॉक करने वाली टीम के विधायक आम लोगों को चाय पिलाते नजर आ रहे हैं. विधायक रामलाल शर्मा ने बताया रविवार को छोड़कर हर दिन हर सुबह 3 दिन थाना मोड़ और 3 दिन सुभाष सर्किल पर आम लोगों के साथ चाय पिलाएंगे.
इसी को लेकर 'चाय की चुस्की' कार्यक्रम शुरू किया गया है. विधायक खुद भी आम लोगों के साथ खड़े होकर चाय पिलाते नजर आते हैं. यहां आने वाले तकरीबन 100 लोगों को प्रतिदिन इसी तरह से अपने हाथों से चाय पिलाएंगे. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि लोगों के साथ जुड़कर सामाजिक सरोकार निभाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.