Chittorgarh: जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अखिल भारतीय खटीक समाज की बैठक, घोषित हुई जिला कार्यकारिणी
Advertisement

Chittorgarh: जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अखिल भारतीय खटीक समाज की बैठक, घोषित हुई जिला कार्यकारिणी

अखिल भारतीय खटीक समाज चितौड़गढ़ की जिला बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक गोल्डमैन के नेतृत्व में हुई है.

अखिल भारतीय खटीक समाज की बैठक

Chittorgarh: अखिल भारतीय खटीक समाज चितौड़गढ़ की जिला बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक गोल्डमैन के नेतृत्व में हुई है. जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी कालूराम खटीक ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह और खटीक समाज के जिले के भविष्य की योजनाओं को लेकर एक जिला बैठक का आयोजन बागलेश्वर महादेव मंदिर गांधीनगर में किया. 

जिला बैठक संरक्षक हजारीलाल चंदेल, उदयराम पहाड़िया, उदय लाल खटीक, लक्ष्मीनाथ खोईवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने समाज के विकास में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है. जिला संरक्षक नानूराम चंदेल ने कहा कि विकास के लिए आपसी मतभेद भुलाकर संगठित होना होगा.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बढ़ते कोरोना के बीच स्वाइन फ्लू एक्टिव, राजस्थान के यह मंत्री हुए पॉजिटिव

युवा जिला अध्यक्ष रोहित बोरीवाल ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया, जिसमें संरक्षक मंडल में लक्ष्मी लाल खोईवाल, शांति लाल खटीक आवरी माता, लादू लाल खटीक हथियाणा, बागेश्वर खोईवाल घोसुंडा ,शिवराम चावला चित्तौड़गढ़, महामंत्री राकेश खोईवाल घोसुंडा, संयुक्त सचिव रवि बागड़ी चित्तौड़गढ़, राम प्रसाद खटीक बेगूं, मनीष खटीक चित्तौड़गढ़, जिला उपाध्यक्ष लोकेश बोरीवाल पांडोली, पुरण चावला चित्तौड़गढ़, ललित खटीक भदेसर, बाबू लाल खटीक गिलुंड मनोनीत किए गए.

Reporter: Deepak Vyas

चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल

रंजीता कोली मेरी छोटी बहन, लेकिन बचपना छोड़े सांसद, क्यों बिना बताए रात को रुट चेंज किया - विश्वेंद्र सिंह

Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को तुला को प्रमोशन चाहिए तो बॉस को करें खुश, सिंह को मिलेगी खुशखबरी

Trending news