चित्तौड़गढ़ः हंगामेदार रही पंचायत समिति की साधारण सभा, जानें बैठक का पूरा अपडेट
चित्तौड़गढ़ जिले में स्थानीय पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई. प्रधान बगदी बाई मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रारंभ में गत बैठक का अनुमोदन किया गया.
बड़ी सादड़ी: चित्तौड़गढ़ जिले में स्थानीय पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई. प्रधान बगदी बाई मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रारंभ में गत बैठक का अनुमोदन किया गया. इसके बाद चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने उपखंड क्षेत्र में करसाना ग्राम पंचायत में प्रशासन द्वारा शिव मंदिर का मुद्दा उठाया. इस दौरान उपप्रधान रणजीत सिंह ने एक परिपत्र दिखाया और आरोप लगाया कि उपखंड अधिकारी ने अपने बचाव के लिए पूर्व सरपंच से अवैध रूप से लिखवाया. बैठक में सत्र 2022-23 के लिए पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों का बजट प्रस्तुत कर अनुमोदन किया गया. चर्चा के दौरान उपप्रधान रणजीत सिंह ने कोरोना के बाद बंद बसों को पुनः चलाने की मांग रखी.
यह भी पढ़ें- जौहर श्रद्धांजलि समारोहः आज का युग तलवार और ढ़ाल की लड़ाई का नहीं, कलम की लड़ाई का है, बोले- मंत्री भाटी
साथ ही पंचायत समिति सदस्य सुनील मेनारिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत की मांग की और कहा कि आधा अधूरा पेच वर्क किया गया है. कई स्थानों पर छोड़ दिया गया. बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर रोष जताया एवं उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गई. बैठक में पेयजल, विकास कार्य व सरकारी योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई. आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल के माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिये. बैठक में उपखंड अधिकारी मोहर सिंह, तहसीलदार पन्नालाल रेगर, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी गोवर्धन लाल प्रजापत, संजय वैष्णव सहित अन्य विभागीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
Report- Deepak Vyas