Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित चारभुजा रोड़वेज बस स्टैंड पिछले कई सालों से रोड़वेज बसों के ठहराव का इंतजार कर रहा है. प्रदेशभर के कई जिलों से आने वाली रोडवेज बसें रावतभाटा तो पहुंचती है, लेकिन रावतभाटा के उपनगर कहे जाने चारभुजा स्थित बस स्टैंड पर आए बगैर बीच रास्ते से लौट जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐसे में चारभुजा उपनगर में रहने वाली एक बड़ी आबादी को रोडवेज बस स्टैंड का लाभ नही मिल पा रहा. विशेष कर ठंड के दिनों में रात्रि में रोड़वेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों में बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. जहां उन्हें चारभुजा से दूर फेज टू चौराहा स्थित अस्थाई बस स्टैंड जाना पड़ता है. जहां ना तो यात्रियों के बैठने की जगह है, और ना प्रतीक्षालय भवन बना हुआ है. 



भरी ठंड में खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरते यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर रोड़वेज बसों का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे है. बता दें कि राजस्थान परमाणु बिजलीघर ने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत करोडों रुपए की लागत में इस रोड़वेज बस स्टैंड का निर्माण करवाने के बाद राजस्थान लोक परिवहन विभाग को सुपुर्द किया था. रोडवेज बसों के यहां ठहराव नही होने से अब ये रोड़वेज बस स्टैंड, प्राइवेट बसों की पार्किंग का अड्डा बनकर रह गया है.



Reporter- Om Prakash