कपासन: पुलिस के अनुसार गत 1 नवंबर को कपासन ब्रह्मपुरी निवासी वीणा जोशी पत्नी मुरली मनोहर जोशी ने शाम 7:30 बजे रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह सायंकालीन भ्रमण के लिए अन्य महिलाओं के साथ स्टेशन मार्ग पर जा रही थी. तभी खादी भंडार के सामने मामा भाणेज दरगाह के समीप आए बाइक सवार दो युवकों ने उसके गले में पहनी 2 तोला वजनी सोने की चेन खिंचकर ले गए. रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले का अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया. आरोपियों द्वारा चैन खिंचकर ले जाने में प्रयुक्त बाइक को कुछ ही दूरी पर छोड़कर भागने से बाइक के आधार पर दो जनों को नामजद करते हुए पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः हंगामेदार रही पंचायत समिति की साधारण सभा, जानें बैठक का पूरा अपडेट


 मामले के अनुसंधान अधिकारी एएसआई भगवतीलाल पालीवाल मय जाप्ता कॉन्स्टेबल शैतान सिंह, जयसिंह व श्रवण ने रविवार को शनिमहाराज से मुख्य आरोपी उचाना खुर्द निवासी मांगीलाल पिता हजारी लोधा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिस पर आरोपी मांगीलाल ने चेन खिंचकर ले जाने की वारदात करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर बापर्दा रखते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौड के समक्ष पेश किया. जहां से उसे पुलिस आवेदन पर 30 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से सोने की चैन बरामद करने व सह आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.


Report: Deepak Vyas