चित्तौड़गढ़: कड़ी के बीच शुरू हुई कॉन्स्टेबल परीक्षा, केंद्रों के बाहर मौजूद रही पुलिस
Advertisement

चित्तौड़गढ़: कड़ी के बीच शुरू हुई कॉन्स्टेबल परीक्षा, केंद्रों के बाहर मौजूद रही पुलिस

परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड चेक करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया. एसपी जैन ने जायजा लिया. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हुई है यह परीक्षा 3 दिनों तक छह पारियों में आयोजित होगी. 

चित्तौड़गढ़: कड़ी के बीच शुरू हुई कॉन्स्टेबल परीक्षा, केंद्रों के बाहर मौजूद रही पुलिस

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को कॉन्स्टेबल परीक्षा की पहली पारी कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह शुरू हुई. परीक्षार्थी 7 बजे भी एग्जाम सेंटर के बाहर पहुंच चुके थे. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. केंद्रों के बाहर पुलिस के अधिकारी और जाब्ता मौजूद रहा. 

परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड चेक करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया. एसपी जैन ने जायजा लिया. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हुई है यह परीक्षा 3 दिनों तक छह पारियों में आयोजित होगी. 

इसके लिए चित्तौड़ में कुल 11952 कैंडीडेट्स परीक्षा देने आएंगे. हर पारी में 1992 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए हैं. चित्तौड़ शहर में बनाए गए चार एग्जाम सेंटर पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. वहीं एसपी प्रीति जैन ने खुद सभी एग्जाम सेंटर पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया. कैंडिडेट्स के जूते चप्पल उतरवाए. 

यह भी पढे़ं- सोनिया गांधी की कांग्रेस नेताओं को नसीहत, कहा- पार्टी का कर्ज चुकाने का समय आ गया

 

बिना बाजू के शर्ट वाले कैंडिडेट्स को ही एंट्री दी गई
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एसपी प्रीति जैन के निर्देश पर चार केंद्रों पर लगभग 200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले डिटेक्टर से चेकिंग की गई और सभी कैंडिडेट्स के जूते, चप्पल, बेल्ट, मास्क सभी उतरवाए गए. वहीं, महिला कैंडिडेट्स को दुपट्‌टों के साथ एंट्री नहीं दी गई. कई कैंडिडेट ने सेंटर के बाहर ही दीवार पर दुपट्‌टे छोड़ दिए. वहीं बिना बाजू के शर्ट वाले कैंडिडेट्स को ही एंट्री दी गई. कुछ कैंडिडेट्स के पूरी बाजू का शर्ट पहने होने पर उन्हें शर्ट बदलने के लिए कहा गया.

Reporter- दीपक व्यास

 

Trending news