जौहर स्मृति संस्थान का 16-17 जुलाई को होगा चुनाव, चुनाव अधिकारियों ने ली बैठक
Advertisement

जौहर स्मृति संस्थान का 16-17 जुलाई को होगा चुनाव, चुनाव अधिकारियों ने ली बैठक

 जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के आम चुनाव 2022 सम्पन्न कराने हेतु मनोनित चुनाव अधिकारियों में पूर्व विधायक माण्ड़लगढ़ प्रदीप कुमार सिंह सिंघोली एवं पूर्व जिला प्रमुख भैरू सिंह चौहान द्वारा जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ में चुनाव कार्यक्रम निष्पक्ष आयोजित हो इस के लिए एक बैठक का आ

जौहर स्मृति संस्थान का 16-17 जुलाई को होगा चुनाव, चुनाव अधिकारियों ने ली बैठक

चितौड़गढ़: जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के आम चुनाव 2022 सम्पन्न कराने हेतु मनोनित चुनाव अधिकारियों में पूर्व विधायक माण्ड़लगढ़ प्रदीप कुमार सिंह सिंघोली एवं पूर्व जिला प्रमुख भैरू सिंह चौहान द्वारा जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ में चुनाव कार्यक्रम निष्पक्ष आयोजित हो इस के लिए एक बैठक का आयोजन किया.

बैठक में बताया गया कि जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष (महिला), महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. जिसकी विस्तृत जानकारी, कार्यक्रम ,प्रक्रियाओं के संबंध में संस्थान के सभी सदस्यों को डाक के माध्यम से पत्र जौहर स्मृति संस्थान द्वारा सूचित कर दिया गया. इसमें चुनाव प्रक्रियाओं पर चर्चा करते हुए वोटर की सुविधा के लिए विभिन्न काउण्टर लगाने, मत पत्र में प्रत्याशी के नाम अल्फाबेटिकल पद्धति से करवाने, माईक व्यवस्था मय एनाउंसर, फोटोग्राफी, विडियो ग्राफी सहित, ब्लेक मार्कर उपयोग, छाया- पानी, संस्थान की अधिकृत मुहर आदि समुचित प्रकार से करने एवं चुनाव निष्पक्ष, गरीमामय, मर्यादा पूर्ण तरीके से करवाए जायेंगें.

अतः सभी से अपील की गई है कि वे इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भाग लेकर चुनाव कार्यक्रम को सफल बनावे एवं समाज के सही प्रतिनिधि के चुनाव करें. चुनाव कार्यक्रम में सहयोग के लिए सहायक चुनाव अधिकारियों की एक 15 सदस्यीय सहयोग टीम का गठन किया गया, जिसमें रूप सिंह शक्तावत, सोहन सिंह सावा, अजीेत सिंह पुरावत मंगरोप, लालसिंह अमराणा, नरेन्द्र सिंह नरधारी, विक्रमसिंह झालरा, विरेन्द्रसिंह सांकड़ा खेड़ा , गजराज सिंह खंगारोत, सहित अन्य का इसमें आवश्यक सहयोग लिया जायेगा. ये चुनाव अधिकारी के निर्देशन में चुनाव कार्य सम्पन्न करेंगे. मतदाताओं द्वारा चुनाव नियमों की पालना समुचित नहीं किए जाने पर चुनाव अधिकारी द्वारा सभी नियमों में संशोधन,जोडने,हटाने के लिए अधिकृत होंगे.

बैठक में संस्थान अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष शक्तिसिंह मुरलिया, संयुक्त मंत्री गजराज सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, जीवन सिंह नरधारी, श्याम सिंह हाडा मोरवन, समरथ सिंह शेखावत सहित चुनाव में सहयोग के लिए गठित टीम मनोनित सहायक चुनाव अधिकारी रूप सिंह शक्तावत, सोहन सिंह सावा, अजीत सिंह पुरावत मंगरोप, लाल सिंह अमराणा, नरेन्द्र सिंह नरधारी, विक्रमसिंह झालरा, विरेन्द्रसिंह सांकड़ा खेड़ा , गजराज सिंह खंगारोत, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Reporter- Deepak Vyas

Trending news