Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली. जिसमें बोराव शहर में टूटा बिजली का पोल 48 घंटे से ज्यादा समय तक स्टेट हाइवे की सड़क के बीच पड़ा रहा. जिससे एक तरफ सड़क हादसे का अंदेशा बना रहा. तो दूसरी ओर बोराव नई आबादी शहर के दर्जनों घर अंधेरे में डूबे रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों के अनुसार एक डंपर चालक की लापरवाही से बोराव में स्टेट हाइवे के किनारे स्थित दो बिजली के पोल टूट गए. जिसमें से एक पोल सड़क के बीच जा गिरा.  ग्रामीणों ने इसकी सूचना डिस्कॉम के अधिकारियों को दी. लेकिन इसके 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने पर डिस्कॉम का कर्मचारी घटनास्थल पर नही आया. 


यह भी पढ़ें : वार्ता हुई विफल, नरेगा संविदा कार्मिको का पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना फिर से शुरू


इस दौरान स्टेट हाइवे के बीच टूट कर गिरे बिजली के पोल से दर्जनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे.  वहीं बिजली बंद होने से बोराव नई आबादी के 40 से ज्यादा घरों में ग्रामीण गर्मी और उमस से परेशान होते रहे.  जिसके बाद ग्रामीणों ने परेशान होकर आखिर में इसकी सूचना नजदीक धांगड़मऊकलां चौकी पर दी. तो वहां से कांस्टेबल रोहिताश गुर्जर ने ग्रामीणों के सहयोग से बिजली के पोल को सड़क के बीच से हटवाया. वहीं बिजली विभाग की ओर से अभी तक बिजली की लाइन को चालू नही करवाया गया. इससे ग्रामीण परेशान हो रहे है. जबकि डिस्कॉम के अधिकारी अभी भी दिलासे के नाम पर जल्द पोल खड़े करवा लाइन को दुरुस्त करवाने की बात कह रहे हैं. 


Report: Deepak Vyas