Begun: प्रदेश में गणेश घोघरा के मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाने वाले जिले के बेगू विधानसभा के चर्चित विधायक का एक बार फिर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने भाषण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वीडियो पारसोली क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण का बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पहले भैंस रोड गढ़ के तत्कालीन एसएचओ के साथ कथित गाली गलौज के वायरल ऑडियो के बाद चर्चा में आए थे. वहीं देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर भी विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पर सवाल खड़े हो गए थे, लेकिन अब विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने अब अपनी खुद की सरकार के मुखिया सीएम अशोक गहलोत पर रीट परीक्षा राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हमला बोल दिया. 


उन्होंने पारसोली में हुए डोडा चूरा चोरी कांड पर भी बोलते हुए कहा कि इसकी जांच करवाए जाना जरूरी है. चित्तौड़गढ़ में कोई राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि चित्तौड़ के ऐसे नेता को राज्य मंत्री बनाया है जो 50 हजार से दो बार चुनाव हार चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- मैं गली का नेता ही सही, मैं गली के बाहर हमेशा खड़ा रहता हूं -किरोड़ी लाल मीणा 


Report- Deepak Vyas