Chittorgarh news: तीन लाख रुपये के अफीम की तस्करी, गंगरार थाना पुलिस ने धरा, NDPS एक्ट में गिरफ्तार
Advertisement

Chittorgarh news: तीन लाख रुपये के अफीम की तस्करी, गंगरार थाना पुलिस ने धरा, NDPS एक्ट में गिरफ्तार

Chittorgarh news:  परचूनी सामान की आड़ में 78 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. भदेसर के पास हाईवे रोड हाज्याखेडी से अवैध अफीम डोडा चूरा भरकर जयपुर की तरफ ले जाना बताया.

Chittorgarh news: तीन लाख रुपये के अफीम की तस्करी, गंगरार थाना पुलिस ने धरा, NDPS एक्ट में गिरफ्तार

Chittorgarh news: गंगरार थाना पुलिस ने परचूनी सामान से भरे कंटेनर में छुपा कर ले जा रहे 78 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कंटेनर में चालक मुम्बई से परचूनी का सामान भर कर दिल्ली जा रहा था. भदेसर के पास हाईवे रोड हाज्याखेडी से अवैध अफीम डोडा चूरा भरकर जयपुर की तरफ ले जाते धरा गया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त का बयान

शुक्रवार रात्रि को थानाधिकारी गंगरार शिवलाल पु.नि. के नेतृत्व में थाने के लक्ष्मीलाल उ.नि. मय जाप्ता अमीचंद सउनि, देवीलाल सउनि, हैड कानि धर्मेन्द्र ,कानि लक्ष्मण, भरत, रोशनलाल, कमलेश , विरेन्द्र सिंह , उमेश , घनश्याम , योगेश व भैरूलाल के साथ जोजरों का खेडा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी. 

नाकाबंदी कर पकड़ा  ट्रक 
गंगरार की तरफ से एक कंटेनर ट्रक अशोक लिलेण्ड आता हुआ नजर आया. पुलिस जाप्ता को देखकर कंटेनर चालक ने अपने कंटेनर की गति को धीमी कर हाईवे रोड के किनारे साईड में रोककर उतरकर नीचे उतर भागने लगा. जिसे लक्ष्मीलाल उनि मय जाप्ता ने बमुश्किल घेरा दे पकड़ा जो काफी घबराया हुआ था. पुलिस पुछताछ पर कंटेनर चालक ने कंटेनर में परचूनी का सामान भरा हो जो मुम्बई से दिल्ली ले जाना बताया, जिसके बिल बिल्टी व कागजात पेश किये एवं उक्त कंटेनर ट्रक में अवैध अफीम डोडा चूरा होना बताया. 

ये भी पढ़ें - यूनिवर्सिटी के इस कदम से नाराज छात्रसंघ अध्यक्ष, अधिकारियों की गाड़ी के आगे लेटा, तो यूं  बैक गेयर लगा कर भागना पड़ा

जो भदेसर के पास हाईवे रोड हाज्याखेडी से अवैध अफीम डोडा चूरा भरकर जयपुर की तरफ ले जाना बताया. जिस पर उक्त वाहन कंटेनर ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली तो वाहन की कैबिन में कुल 08 सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे पाये गये. कट्टो को वाहन से नीचे उतार कर खोलकर देखा तो कट्टो में अवैध अफिम डोडा चुरा कुचला हुआ पाया गया. कट्टो का तोल किया तो अवैध अफीम डोडा चूरा हो कुल वजन 78 किलोग्राम हुआ. 

जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये है. उक्त वाहन कंटेनर व बरामद अवैध अफिम डोडा चुरा को जप्त कर उत्तरप्रदेश के मुंडभर पुलिस थाना भौरां कलां जिला मुजफ्फरनगर निवासी 42 वर्षीय चांदसिंह पिता नन्दकिशोर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया. गिरफ्तार आरोपी से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

Trending news