चित्तौड़ की रेल सेवाओं में ये क्रांतिकारी बदलाव, रिकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ सपना
Advertisement

चित्तौड़ की रेल सेवाओं में ये क्रांतिकारी बदलाव, रिकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ सपना

आज से अजमेर मंडल के मावली- बड़ी सादड़ी रेलखंड पर भी विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है.

चित्तौड़ की रेल सेवाओं में ये क्रांतिकारी बदलाव, रिकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ सपना

Chittorgarh News : आज से अजमेर मंडल के मावली- बड़ी सादड़ी रेलखंड पर भी विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है. इसका शुभारंभ आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को बड़ी सादड़ी- उदयपुर ट्रेन को बड़ीसादड़ी स्टेशन पर सांसद चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी तथा विधायक बड़ीसादड़ी ललित कुमार ओस्तवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मंडल विवेक रावत व अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पंकज मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रियंका मीणा व क्षेत्रीय प्रबंधक उदयपुर बद्रीप्रसाद स्वामी सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे.

अब प्रतिदिन उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 09613 उदयपुर- बड़ी सादड़ी ट्रेन तथा प्रतिदिन बड़ी सादड़ी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 09614 बड़ी सादड़ी- उदयपुर ट्रेन विद्युत रेल सेवा के रूप में संचालित की जाएगी. मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने अजमेर मंडल के इस खंड पर विद्युतिकृत रेल सेवाओं के संचालन प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लगभग 6 माह पूर्व 15 अगस्त 2022 को माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा इस खंड के आमान परिवर्तन का शुभारंभ किया गया था. इतने कम समय में इस खंड पर विद्युतीकृत ट्रेन का संचालन भी अजमेर मंडल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. विदुतीकृत रेल के संचालन से डिजल इंजन नहीं होने से वायु प्रदूषण में कमी आती है, रेलवे के परिचालन अनुपात में सुधार होता है और ऊर्जा संरक्षण में भी मदद मिलती है. यात्री तथा मालपरिवहन तीव्र गति से होता है. जिससे गाडियों की संख्या में बढोतरी संभव होती है. डीजल के खपत की बचत होने से रेल राजस्व की बचत होती है. 

पढ़ें IAS-IPS की Success Story..

राजस्थान की मुस्लिम बेटी जो महज 26 साल की उम्र में बनी IAS, परिवार में हैं 14 अधिकारी

तीन बार फेल हुआ, फिर कोशिश की और हिंदी मीडियम से पढ़ कर राजस्थान का ये छोरा बना IAS

बिना कोचिंग के सीकर की प्रीति चन्द्रा ने क्लियर की UPSC, आज नाम से भी थर-थर कांपते हैं बदमाश

Trending news