भ्रष्टाचार का ऐसा खेल, कि शिकायत करने पर बोर्ड ही पुतवा दिए, जानें मामला
Advertisement

भ्रष्टाचार का ऐसा खेल, कि शिकायत करने पर बोर्ड ही पुतवा दिए, जानें मामला

जलग्रहण विकास और भूसंरक्षण विभाग के माध्यम से गांव बारू में जलग्रहण योजनाओं के काम स्वीकृत किए गए. 

बोर्ड ही पुतवा दिए

Kapasan: जलग्रहण विकास और भूसंरक्षण विभाग के माध्यम से गांव बारू में जलग्रहण योजनाओं के काम स्वीकृत किए गए. इनमें 3 लाख 75 हजार रुपये के पक्के पानी के टैंक का निमार्ण 50 हजार रुपये की लागत से खाद बनाने की कुण्डि, डेढ लाख रुपये की लागत से पशुखेळ और पानी की टंकी का निमार्ण शामिल है. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली-पंजाब में जीत के बाद राजस्थान के लिए तैयार AAP, बनाई ये रणनीति

ये तीनों काम जो आम लोगों की सुविधा के लिए होने थे वह कार्य विभाग के अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता बद्री लाल जाट ने अपने पुत्र के खेत कर करवा दिए जिसमें कई उच्चाधिकारियों की मिली भगत की भी आशंका है.

यह भी पढ़ें - सांवरिया सेठ के दर्शन करने आए 2 बड़े संत, मंदिर परिसर में भक्ति से भरा माहौल

शिकायत पर पुतवा दिए कार्य के बोर्ड
जल ग्रहण और भूसंरक्षण इन कार्यों के सम्बन्ध में जब ग्रामिणों ने आवाज उठाई तो गांव बारू के रास्ते बनाकिया कलां गांव में हुए कार्य में एंजेन्सी उप समिति जलग्रहण बनाकिया कलां को बताया गया और लेलापत कुमावत को संवेदक के रूप में दर्शाया गया. वही दुसरे कार्य में कमल कंन्ट्रक्सन को संवेदक दर्शाया गया. शिकायत के बाद यहां लगे बार्डों को अधिकारियों की मिली भगत से पुतवा दिया गया. अब देखना है कि उच्चधिकारी इस कार्रवाई को किस तरह अंजाम देते है, आम जन की तरह या फिर दोषी अधिकारी को दिया जायेगा वीआईपी ट्रीटमेन्ट.

Report: Deepak Vyas

Trending news