ग्रामीणों ने चौकीदार के साथ मिलकर चोरों को पकड़ा लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
Advertisement

ग्रामीणों ने चौकीदार के साथ मिलकर चोरों को पकड़ा लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

शोभालाल ने अपने घर में हुई चोरी की बात ग्रामीणों और गांव की चौकीदारी के लिए नियुक्त किए गए होला कंजर को बताई तो चौकीदार होला कंजर ने तत्परता बताते हुए गांव के ही औड समाज के अभियुक्तों को पकड़ कर गांव वालों के पास लेकर आया और सपुर्द कर दिया. 

ग्रामीणों ने चौकीदार के साथ मिलकर चोरों को पकड़ा लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Kapasan: जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र में भूपालसागर थाना अंतर्गत ओडो का खेड़ा गांव में 5 अप्रैल को गांव के ही औड समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा शोभालाल औड के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे. इनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- गर्मी में गन्ने पर भी चढ़ा 'महंगाई का रस', जानें कितने बढ़े दाम

शोभालाल ने अपने घर में हुई चोरी की बात ग्रामीणों और गांव की चौकीदारी के लिए नियुक्त किए गए होला कंजर को बताई तो चौकीदार होला कंजर ने तत्परता बताते हुए गांव के ही औड समाज के अभियुक्तों को पकड़ कर गांव वालों के पास लेकर आया और सपुर्द कर दिया. 

मुल्जिमानों में टीनू पिता बद्रीलाल औड उम्र 26 वर्ष रामकन्या पत्नी बद्रीलाल औड उम्र 50 वर्ष, बोथु पिता अमरचंद गायरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवरिया, शंकर पिता नाना औड निवासी बनेड़िया थे दो अन्य फरार अज्ञात साथी जो पकड़ में नहीं आए भी वारदात में शामिल बताए गए जा रहे हैं.

क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीणों ने बताया कि 5 अप्रैल को ओडो का खेड़ा थाना भोपाल सागर के शोभालाल औड के घर में कुछ चोरों ने रात को घुसकर सोने एवं चांदी के जेवरात चुरा लिए, जिसमें सोने चांदी के जेवरात चांदी की कड़ियां 1 किलो, चांदी का कंदोरा 1 किलो, आधा किलो चांदी के पाइजेब 2 जोड़ी, चांदी का ब्रेसलेट पावभर, चांदी का कड़ा 200 ग्राम, चांदी का सिक्का 10 ग्राम, चांदी की झांझरिया 500 ग्राम चांदी की फॉलरिया जालिया और अन्य जेवर करीब आधा किलो के साथ पड़ोस की बल्लू भाई विधवा के घर से मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर चुरा कर ले गए. 

सभी मुल्जिम वारदात के रात को शोभा लाल के घर में हथियारबंद एवं हमसलाह होकर घर में घुस गए और घर में सभी परिजनों को मारपीट कर बंधक बना लिया एवं वारदात को अंजाम दियास जिसको मुन्नी बाई, लक्ष्मण और अन्य लोगों ने देखकर पहचान भी कर लिया. मामले की रिपोर्ट पुलिस थाना भोपाल सागर में दर्ज होने के पश्चात भी मुल्जिमों को पकड़ा नहीं जा रहा है.

पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही 
इस पर बुधवार को सभी ग्रामीण उक्त घटना की शिकायत लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे एवं ज्ञापन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मुल्जिमों को चौकीदार होला कंजर द्वारा पकड़ा जाने के बाद ग्रामीणों के सुपुर्द किया गया. फिर 20 अप्रैल को मुल्जिमों द्वारा वारदात का कबूल नामा स्टांप पर लिख कर ग्रामीणों को दिया. उसके बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि मुल्जिमों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा कर उन्हें उनकी रकम वापस लौटाई जावे.

ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन के समय उपस्थित ग्रामीणों में जयपाल औड, कैलाश औड, श्याम लाल औड, भेरु औड, लक्ष्मण औड, नारू औड, रामलाल औड, कमलेश औड, जगदीश औड, श्यामलाल औड, शोभालाल और मुन्ना बाई औड, डाली बाई औड, मुन्नी बाई औड, बाबू भाई और आदि मौजूद थे.

रिपोर्टर- दीपक व्यास

 

Trending news