Churu: उप निदेशक कृषि एवं पदे्न परियोजना निदेशक (आत्मा) दीपक कपिला ने बताया कि इस वर्ष आत्मा कृषक पुरस्कार के लिये प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 5 कृषकों का चयन कर अलग-अलग गतिविधियों के लिये किया जायेगा. चूरू जिले हेतु कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन-डेयरी, जैविक खेती एवं नवाचारी खेती इन पांच उद्यमों का चयन किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जायेगा. पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों मे से सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा. प्रदेश के समस्त जिलो से चयनित कृषकों मे से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) चयन होगा.


पंचायत समिति स्तर हेतु प्रति कृषक प्रति गतिविधि 10,000 रुपए एवं जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधिवार दो-दो कृषकों का चयन करते हुये राशि 25,000 रुपए प्रति कृषक एवं राज्य स्तर पर राशि 50,000 रुपए का प्रावधान किया गया है. पूर्व में जिन कृषकों को किसी भी स्तर पर पुरस्कार मिल गया है, वे दुबारा पात्र नहीं होंगे.


Reporter- Gopal Kanwar


यह भी पढ़ें- मानसून आगमन बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट Weather Update Rain Alert Rajasthan


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें