Rajasthan News: कहते हैं प्यार के पंछियों को कभी कैद नहीं किया जा सकता, वह अपने प्यार को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं, फिर चाहे परिणाम कुछ भी हो. कहते हैं असल में जब प्यार होता है तो उसमें अमीरी गरीबी, धर्म जाति, रंग रूप, नफ़ा नुकसान कुछ भी मायने नहीं रखता है, मायने रखता है तो वह है केवल प्यार, वह प्यार जिसमें दुनियादारी की बातें बेगानी और बोनी हो जाती है, यह प्यार इस दुनियादारी के बीच अपनी अलग ही दुनिया बसाने की कोशिश करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐसी ही 1 कहानी सरदारशहर पुलिस थाने में देखने को मिली, जहां अडमालसर गांव में शादी समारोह में आई 19 वर्षीय ममता गोदारा अडमालसर गांव के सुभाष कुलहरी को पहले ही मुलाकात में अपना दिल दे बैठी. करीब 12 महीने पहले दोनों की आपस में जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया ओर फिर दोनों की आपस में मोबाइल पर बात होने लगी, और फिर दोनों ने एक साथ रहने की ठान ली. बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ममता गोदारा को पता था कि जैसे ही वह दोनों प्रेम के रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे तो परिवार और समाज उनका दुश्मन बन बैठेगा. मामला पुलिस थाने तक पहुंचेगा और पुलिस कई सवाल करेंगी. सामाजिक रूप से दबाव भी बनाया जाएगा और कोशिश होगी कि इस प्रेमी जोड़े को एक दूसरे से अलग कर दिया जाए. 



सरदारशहर के पुनूसर गांव से 9 दिसंबर को कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली 19 वर्षीय युवती ममता गोदारा ने अपने प्रेमी सुभाष कुलहरी के साथ पंजाब के बठिंडा में लव मैरिज कर ली और शनिवार को दोपहर 2 बजे दोनों सुरक्षा के लिए डीएसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. 



बीकानेर के नकोदेसर गांव की 19 वर्षीय ममता गोदारा ने बताया कि मैं पिछले काफी लंबे समय से सरदारशहर के पुनूसर गांव में अपने ननिहाल में नाना के पास रहती हूं और मित्तल गर्ल्स कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हूं. मैं करीब 12 महीने पहले अडमालसर गांव में रिश्तेदार के यहां शादी में गई हुई थी, जहां पर मेरी मुलाकात अडमालसर गांव के 25 वर्षीय सुभाष कुलहरि से हुई और वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गई. मैंने मेरे परिजनों से जब सुभाष के बारे में बात की तो परिजन नहीं माने और उन्होंने कहा कि जा तेरी मर्जी, तुझे जो करना है कर. 



ममता गोदारा ने बताया कि मेरे परिजन मेरी शादी मेरे भाइयों के बदले यानी आटा साटा प्रथा के तहत करना चाहते थे. ममता ने कहा कि मैं इस कुप्रथा के तहत शादी नहीं करना चाहती थी और मेने अपने प्यार को पाने के लिए यह सब किया है, ममता ने कहा कि मैं अब सुभाष के बिना नहीं रह सकती. ममता ने बताया कि अब हमने डीएसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुझे और मेरे पति सुभाष को मेरे घर वालों से खतरा है. ममता ने बताया कि मैं 9 दिसंबर को नाना के घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली और वहां से सरदारशहर पहुंच गई, जहां मुझे सुभाष मिल गया और हम दोनों वहां से पंजाब के भटिंडा चले गए, जहां पर काली माता के मंदिर में हमने शादी की और फिर बठिंडा कोर्ट में लव मैरिज के दस्तावेज तैयार करवा लिए. फिलहाल पुलिस ने ममता के बयान दर्ज कर ममता को सुभाष के साथ भेज दिया है.



रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत



ये भी पढ़ें- संबंध बनाने के बाद मंगेतर ने शादी से किया इनकार, तो युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम... 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!