पाकिस्तान से भारत आई दूसरी 'सीमा हैदर' महविश को रास आया राजस्थानी ससुराल, बोली- दिल लग गया है मेरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2361138

पाकिस्तान से भारत आई दूसरी 'सीमा हैदर' महविश को रास आया राजस्थानी ससुराल, बोली- दिल लग गया है मेरा

Churu News: राजस्थान के चूरू में पाकिस्तान से अपने प्यार के खातिर सरहद पार कर भारत आई महविश को भारत खूब पसंद आ रहा है. महविश अपने ससुराल में काफी खुस नजर आ रही हैं. आते ही महविश ने अपना पूरा घर संभाल लिया है. इस अजब प्रेम की गजब कहानी के मुख्य रूप से तीन किरदार हैं.

Churu news - zee rajasthan

Churu News: पाकिस्तान से अपने प्यार के खातिर सरहद पार कर भारत आई महविश को भारत खूब पसंद आ रहा है. महविश अपने ससुराल में काफी खुस नजर आ रही हैं. आते ही महविश ने अपना पूरा घर संभाल लिया है. इस अजब प्रेम की गजब कहानी के मुख्य रूप से तीन किरदार हैं. पहला रहमान, दूसरा महविश और तीसरा फरीदा. फरीदा रहमान की पहली पत्नी है, जो अब अपने मायके भादरा रह रही है. वहीं, महविश रहमान की दूसरी पत्नी हैं जो की पाकिस्तान से हैं. 

रहमान की जान पहचान महविश से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई जिसके बाद धीरे-धीरे बातें हुई और फिर कब दोनो को एक दूसरे से प्यार हुआ. यह रहमान और महविश स्वयं भी नहीं जानते होंगे. आखिर कार महविश ने अपने प्यार का इजहार रहमान से कर दिया. रहमान भी अपना दिल महविश को दे बैठा था. आगे चल कर दोनों ने पहले ऑनलाइन शादी के बंधन में बंध गए और बाद में दोनों ने मक्का में जाकर शादी कर ली. हालांकि महविश भी पहले से शादीशुदा हैं और महविश की पहली शादी से दो बच्चे भी हैं. 

सऊदी अरब में निकाह किया
महविश ने बताया कि वह इस्लामाबाद में रहती थी. वहां उसके भाई और बहन भी रहते हैं. उसका वहां ब्यूटी पार्लर भी रहा है. उसके परिवार वाले खुद उसे बाघा बॉर्डर छोड़कर गए हैं. वह यहां आकर रहमान के परिवार से मिलकर बहुत खुश हैं. महविश ने कहा कि शौहर खुदा के बराबर होता है, उसकी इज्जत करनी चाहिये. महविश ने कहा कि वह रहमान से मिलने के लिए बेकरार हैं लेकिन वे अभी आ नहीं सकते, उसने कहा हमने कोई गलत काम नहीं किया . निकाह किया है. उसने बताया कि उन्होंने पहले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत में और फिर सऊदी अरब में निकाह किया है. 

ल्लाह ने उन्हें मिलवाया 
वहीं, रहमान की पहली पत्नी फरीदा की ओर से महविश पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगाने के सवाल पर उसने कहा कि रहमान उसके शौहर हैं, अल्लाह ने उन्हें मिलवाया है.उनकी जोड़ी अल्लाह ने बनाई है, वह अपने प्यार के खातिर यहां आई है. उसने कहा कि उसे पता है वह कैसी है, कोई उस पर आरोप लगाता है तो लगाता रहे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बकौल महविश उसके सभी दस्तावेज पुलिस ने चेक किए हैं. 

पाकिस्तान से आई बहू से काफी पसंद
रहमान की मां ने कहा है कि पाकिस्तान से आई बहू से उन्हें काफी पसंद है. वह पिछले दो साल से उससे बात भी करती रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने इसे पसंद किया है तो मैं बेटे के साथ हूं. वहीं रहमान की मां जैतून बानो का कहना है कि फरीदा की अपने पति रहमान के साथ बिल्कुल नहीं बनती थी. उसे समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी, उसने 12 साल में कभी दहेज का मुकदमा नहीं करवाया तो अब क्यों करवा रही है? महविश के जासूस होने के सवाल पर उसने कहा कि यदि यह जासूस होती तो पुलिस-प्रशासन उसे यहां तक आने नहीं देता. उन्होंने कहा कि मैं अपनी पाकिस्तानी बहू को बेटी की तरह प्यार दूंगी.  इस दौरान रहमान की मां ने कहा की महविश बहू सुबह 5 बजे ही उठ जाती है और अपना सारा काम करती है मैं अपनी नई बहू से बहुत खुश हूं. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं अपनी पुरानी बहू फरीदा को भी उसका हक देना चाहती हूं, यदि फरीद यहां आना चाहे तो हमारे साथ रह सकती है उसके बच्चों का पूरा हक उन्हें दिया जाएगा. 

फरीद ने अपने पति के खिलाफ करवाया दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
वही प्यार कि ईस कहानी में एक नया एंगल भी आया हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा इस शादी से ना खुश हैं और महविश को पाकिस्तानी जासूस बता रही हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने भादरा थाने में पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. भादरा पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी. अब्दुल रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि उसे शक है कि उसे गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कराया गया है. सही जानकारी नहीं दी गई है. महविश पाकिस्तान जासूस भी हो सकती है. फरीदा ने सरकार से अपने और अपने बच्चों के लिए न्याय की मांग की है. पुलिस अलर्ट है, मामले की जांच कर रही है.

पाकिस्तानी मूल की होने के कारण महविश को लेकर लोगों के जहन में काफी सवाल भी हैं. महविश पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं. रहमान से शादी करके शनिवार को चूरू के रतननगर के गांव पिथिसर पहुंची हैं. युवक रहमान अभी कुवैत में है  महविश 45 दिन का टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि मोहब्बत इस कहानी में फरीदा के दो बच्चों का क्या होगा ?

ज़ी मीडिया से बातचीत में महविश ने कहा कि पाकिस्तान में माहौल अलग और हिंदुस्तान में अलग, भारत मे बहुओं को पर्दा प्रथा में रहना पड़ता है. पाकिस्तान में ऐसा नही होता, पाकिस्तान में कहते हैं शर्म हया आंखों में होती है. महविश ने कहा कि भारत के गांव में उसका दिल लग गया, वह ससुराल में घर के सभी काम कर लेती हैं. उसने बताया की घर में रखे पशुओं का भी काम कर लेती हूं. मेरा सास ससुर, ननद व देवर भी अच्छे ख्याल रखते हैं. 

रहमान की दूसरी पत्नी फरीदा के बारे में बोली दहेज के लिए झूठ बोल रही है फरीदा, मेरी उनसे कई बार बात हुई है, पूरे गहने भी यहाँ से लेकर गई है वो. फरीदा ने मुझे चेलेंज दिया था कि तेरी औकात नही है, इसलिए मैं मेरी औकात दिखाने के लिए भारत आई हूं. महविश ने कहा कि गलती फरीदा की थी पर भुगतना बच्चों को पड़ रहा है. वो आये तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. महविश ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच की नफरतें खत्म हो और आपस में प्यार बांटे. सब कुछ यही रहना है, इसलिए आपस में भाई चारा रखें. उसने कहा कि 5 बजे उठकर करती हूं 5 वक्त की नमाज अदा. नमाज में मांगा है मैंने अपने शौहर रहमान को. 

 

Report- Navratan Prajapat

Trending news