चूरू: रतनगढ़ में बात बिगड़ी तो पेट्रोल डालकर रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगाई आग,जमा हो गई लोगों की भीड़
Churu News: चूरू के रत्नगढ़ शहर के वार्ड 33 के शास्त्रीनगर में होली की खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया. जब एक घर में संचालित रेडीमेड व होजियारी सामान की दुकान में आग लग गई.आग की लपटों को देखकर दुकान मालिक ने शोर मचाया,तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.पानी डालकर आग पर काबू पाया गया.
Churu News: चूरू के रत्नगढ़ शहर में घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा पुलिस को सूचना दी.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 33 में शास्त्रीनगर में राजकुमार जालान एक घर के बाहर के कमरे में रेडीमेड व होजियारी सामान की दुकान संचालित करते हैं तथा उसी घर में अंदर की तरफ परिवार सहित रहते हैं.
मंगलवार सुबह अज्ञात ने गली के बाहर खुलने वाली दुकान की खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटे उठने लगी. प्लास्टिक सामान के जलने की बदबू आने एवं कांच टूटने की आवाज आने पर राजकुमार ने दुकान संभाली, तो आग की घटना का पता चला. राजकुमार ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एएसआई राजेंद्रसिंह एवं कांस्टेबल प्रमोद सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली.घटना में लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पास ही में अज्ञात द्वारा एक लोहे का गेट तथा पट्टियों को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है.जिससे मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: होली पर असामाजिक तत्वों ने की उन्माद फैलाने कोशिश, तय समय से पहले ही कर दिया होलिका दहन, लोगों में गुस्सा