बेटी की शादी से 20 दिन पहले से रो रहा अग्रवाल परिवार, एक वारदात ने तोड़ दिए सारे सपने
आप जरा कल्पना कीजिए कि बेटी की घर में शादी है और शादी से कुछ दिन पूर्व ही चोर नगदी सहित शादी के पूरे सामान पर हाथ साफ कर दे तो सोचिए परिवार पर क्या बीतेगी. ऐसी ही घटना सरदारशहर में देखने को मिली है.
Sardarshahar: आप जरा कल्पना कीजिए कि बेटी की घर में शादी है और शादी से कुछ दिन पूर्व ही चोर नगदी सहित शादी के पूरे सामान पर हाथ साफ कर दे तो सोचिए परिवार पर क्या बीतेगी. ऐसी ही घटना सरदारशहर में देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें-अच्छी खबर: सहायक वन संरक्षक और रेंज ऑफिसर भर्ती का रास्ता हुआ साफ
खुशियों का माहौल था और खुशियां हो भी क्यों ना, आखिर परिवार की सबसे लाडली सबसे छोटी बेटी की शादी है. परिवार ने बरसों से बेटी की शादी के लिए अनेकों सपने देखे थे. मां ने सपने देखे थे कि बेटी की शादी में बेटी को अच्छे-अच्छे कपड़े पहनाऊंगी और सोने और चांदी के आभूषणों से लाद दूंगी. पिता ने सपने देखे थे कि बेटी की शादी इतनी धूमधाम से करेंगे कि सभी देखते रह जाएंगे. भाई का सपना था बहन की शादी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखेंगे, लेकिन एक वारदात ने सभी सपनों पर पानी फेर दिया. सारे सपने धरे के धरे रह गए. छोटी बेटी की शादी तो अभी भी उसी तारीख को होनी है लेकिन जो खुशियां पहले थी अब वह खुशियां नदारद है. यह कहानी है वार्ड 24 की आरती अग्रवाल की. आरती की शादी 26 मई यानी कि आज होनी है, लेकिन शादी से पहले ही अग्रवाल परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गई.
बेटी आरती की शादी को लेकर आरती के पिता जगदीश प्रसाद ने काफी सपने देखे थे. जगदीश प्रसाद अपने पूरे जीवन भर की पूंजी को अपनी सबसे छोटी बेटी की शादी में लगाने वाले थे. बेटी की शादी को लेकर परिवार के लोग खरीदारी में व्यस्त थे, बेटी की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी. लेकिन 5 व 6 मई की मध्य रात को चोरों ने परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया.
चोरों ने सिर्फ 20 लाख के सोने और चांदी के आभूषण ही पार नहीं किए बल्कि घर में रखे 20 लाख रुपयों की नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया. 40 लाख रुपए के गहने और नगदी नहीं इसके साथ ही चोर परिवार की खुशिया भी ले गए. चोर घर के पीछे लगी खिड़की तोड़ कर घर के अंदर घूंसे और आरती के लिए लाए गए सोने और चांदी के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर चले गए या यूं कहे अग्रवाल परिवार का सब कुछ लूंट कर ले गए. जगदीश प्रसाद अग्रवाल की वर्षों की कमाई पर सातिर चोरों ने सेंध लगा दी और इसी के साथ ही परिवार की खुशियां भी चोर कर ले गए.
20 लाख की लूट
आरती की मां ने लक्ष्मी ने बताया कि बेटे मनोज द्वारा बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे लाए हुए थे सभी चोर ले गए साथ ही बेटी आरती के लिए लाए गए आभूषण भी चोर ले गए और यहां तक की बेटी के पर्स में रखे रुपयों तक को चोरों ने नहीं छोड़ा, चोर हमारा सबकुछ ले गए. बेटी की शादी है, सब भगवान भरोसे हैं. चोर सब कुछ निकाल कर ले गए.
समय रहते पुलिस करती कार्रवाई तो नहीं होती चोरी
इन चोरियों में कहीं ना कहीं पुलिस की भी भारी लापरवाही सामने आई है. वार्ड के इस अग्रवाल परिवार के घर हुई चोरी से पहले 6 दिन के भीतर भीतर करीब 6 चोरियां हुई लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. यदि पहले ही चोरों को पकड़ लिया जाता तो इतनी बड़ी चोरी नहीं होती. वार्ड में इतनी चोरियां होने के बाद भी पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की कोई गस्त नहीं की गई, जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस ने भी चोरियों के प्रकरण में ढिलाई बरती. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं. समय रहते यदि पुलिस सचेत होती और गश्त लगाती तो संभवत इतनी बड़ी चोरी को रोका जा सकता था.
चोरियों का खुलासा नहीं होने से शहर वासियों में आक्रोश
शहर के वार्ड 24 में हुई करीब 6 चोरियों का खुलासा नहीं होने से शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है, जिसको लेकर पार्षद हंसराज सिद्ध व भाजपा नेता मुरलीधर सैनी के नेतृत्व में 2 बार वार्ड के लोग पुलिस थाने में जाकर प्रदर्शन कर चुके हैं और अब अल्टीमेटम दिया यदि शीघ्र ही चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो आने वाले समय में वार्ड के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसके बाद चूरू से एडिशन एसपी राजेन्द्र मीणा पीड़ित अग्रवाल परिवार के घर जाकर चोरी की पूरी वारदात कीजानकारी ली और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, जिससे वार्ड के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.
वहीं अग्रवाल परिवार की सबसे छोटी बेटी आरती आज दुल्हन बनने जा रही है. परिवार के सदस्यों को दुख इस बात का नहीं है कि घर में इतनी बड़ी चोरी हो गई बल्कि दुख इस बात का है कि जिस उत्साह के साथ और जिन अरमानों के साथ अपनी लाडली बेटी की शादी करने वाले थे, वह उन अरमानों पर पानी फिर गया.
आरती की मां लक्ष्मी ने रुंदी हुई आवाज में बताया कि बेटी की शादी को लेकर काफी सपने देखे थे लेकिन चोरों ने सब पर पानी फेर दिया. चोरों ने बेटी के लिए लाए गए सभी गहनो पर हाथ साफ कर दिया साथ ही यहां तक की बेटी के पर्स में रखे पैसे तक को चोरों ने नहीं छोड़ा इसके अलावा गुल्लक में रखे हुए एक ₹1 के सिक्कों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया लक्ष्मी ने बताया कि चोरों ने सब कुछ लूट लिया. इस दौरान लक्ष्मी की आंखें भर आई.
Reporter- Gopal Kanwar