सरदारशहर में LNT कंपनी की लापरवाही, खोदे गए गड्ढों से शहरवासी और जानवर दोनों परेशान
Advertisement

सरदारशहर में LNT कंपनी की लापरवाही, खोदे गए गड्ढों से शहरवासी और जानवर दोनों परेशान

कंपनी द्वारा अपना कार्य पूरा होने के बाद इन गड्ढों को नहीं भरा जाता है, जिसके चलते समय-समय पर हादसे हो रहे हैं. बुधवार देर रात बहादुर सिंह कॉलोनी के करणी माता मंदिर के पास एलएनटी कंपनी द्वारा खोदे गए एक गहरे गड्ढे में गाय गिर गई और गुरुवार सुबह तक गड्ढे से निकलने के लिए तड़पती रही.

सरदारशहर में LNT कंपनी की लापरवाही, खोदे गए गड्ढों से शहरवासी और जानवर दोनों परेशान

Sardarshahar: सरदारशहर में एलएनटी कंपनी द्वारा डाली जा रही पानी की लाइन और सीवरेज लाइन अब शहर वासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. एलएनटी कंपनी द्वारा शहर के सैकड़ों जगह पर गहरे गड्ढे खोद दिये गये हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. 

कंपनी द्वारा अपना कार्य पूरा होने के बाद इन गड्ढों को नहीं भरा जाता है, जिसके चलते समय-समय पर हादसे हो रहे हैं. बुधवार देर रात बहादुर सिंह कॉलोनी के करणी माता मंदिर के पास एलएनटी कंपनी द्वारा खोदे गए एक गहरे गड्ढे में गाय गिर गई और गुरुवार सुबह तक गड्ढे से निकलने के लिए तड़पती रही.

यह भी पढ़ें- Weather Today: मार्च में ही भीषण गर्मी कर रही परेशान, जानें आने वाले दिनों में राजस्थान का तापमान

 

इस दौरान गाय को आवारा कुत्तों द्वारा भी गाय को नोचा गया. सुबह जब स्थानीय लोगों ने गाय को इस गहरे गड्ढे में गिरे हुए देखा तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और गाय को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया. 

क्या कहना है स्थानीयों का
स्थानीय जितेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि गहरे गड्ढे से गाय को निकालने के लिए मौके पर पर्याप्त संसाधन नहीं थे, इसलिए साथ-साथ में गड्ढ को मिट्टी से भरा गया और गाय को बाहर निकाला गया. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और दिल्ली बीकानेर मेगा हाईवे को जाम कर दिया गया. जाम के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई और वाहन चालक और यात्री परेशान नजर आए. इसी बीच कुछ परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी प्रदर्शनकारियों के पास आए और उनसे विनती करते हुए बोले कि अगर हम समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए तो हमारा 1 साल बर्बाद हो जाएगा. जिस पर प्रदर्शनकारियों ने छात्र हित में जाम खोल दिया मौके पर पुलिस भी पहुंची. 

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हलकी झड़प हुई. मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय का इलाज करवाया गया. वहीं समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुटी है और मौके पर सरदारशहर पुलिस थाने के एसआई माणकलाल डूडी, एएसआई हिम्मतसिंह हेड कांस्टेबल संजय बसेरा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद है और गाय का इलाज करवाया जा रहा है. वहीं शहरवासियों में एलएनटी कंपनी के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त है. 

कभी भी हो सकती है जनहानि
स्थानीय जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पूरे शहर में एलएनटी कंपनी द्वारा बड़े बड़े गहरे गड्ढे को दिए गए हैं और उन में कभी भी कोई जन धन हानि हो सकती है. समय-समय पर शहरवासियों द्वारा इस समस्या से प्रशासन को अवगत भी करवाया जा रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जिसके चलते किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. उन्होंने स्थानीय विधायक भंवर लाल शर्मा, नगरपालिका प्रशासन और उच्च अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से एलएनटी कंपनी को गड्ढे भरने के लिए पाबंद किया जाए, जिससे होने वाले इन हादसों से बचा जा सके. वहीं, जानकारी के अनुसार, कॉलोनी के कुछ गणमान्य व्यक्ति हादसे को लेकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने भी पहुंचे हैं. 

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर दीपू जेनसनसरिया, परमेश्वर पारीक, ललित जैसनसरिया, मुकेश देरासरी, नारायण भोजक, पवन जैसनसरिया, मोहनलाल मिश्र, विकास जैसनसरिया, राजू भाट, विनीत जैसनसरिया, रवि जैसनसरिया, धनराज जैसनसरिया, समुंदर सिंह शेखावत, किशनसिंह शेखावत, दीपक, विष्णु, महावीर राजपुरोहित, भंवरलाल सहित सैकड़ों व्यक्तियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.

Reporter- GOPAL KANWAR

 

Trending news