दो युवक फर्जी परीक्षार्थी बनकर दे रहे थे परीक्षा, ऐसे पकड़े गए
Advertisement

दो युवक फर्जी परीक्षार्थी बनकर दे रहे थे परीक्षा, ऐसे पकड़े गए

सरदारशहर तहसील के रंगाइसर गांव में मंगलवार को दो युवकों द्वारा फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है.  यह भी पढ़ें: शुक्र ग्रह गोचर: मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर गए शुक्र, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत एएसआई मदन सिंह ने बताया कि रंगाइसर गांव के राज

दो युवक फर्जी परीक्षार्थी बनकर दे रहे थे परीक्षा, ऐसे पकड़े गए

Sardarshahar: सरदारशहर तहसील के रंगाइसर गांव में मंगलवार को दो युवकों द्वारा फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें: शुक्र ग्रह गोचर: मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर गए शुक्र, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

एएसआई मदन सिंह ने बताया कि रंगाइसर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्र अधीक्षक रामेश्वरलाल पुत्र सहीराम मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2022 मध्यमिक परीक्षा मंगलवार को विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र आयोजित की गई. इस परीक्षा में नौशाद पुत्र नवाब अली की जगह मोहम्मद गालिब पुत्र गुलाम शबीर निवासी कनवारी रतनगढ़ और सुरेंद्र कुमार पुत्र नत्थू राम के स्थान पर रविंद्र पुत्र भागुराम निवासी कलासी मौजान झुंझुनू फर्जी परीक्षा दे रहा थे.

उक्त परीक्षार्थी कमरा नंबर 7 व हॉल में परीक्षा दे रहे थे कमरा नंबर 7 के वीक्षक रामचंद्र एवं ललिता जांगिड़ तथा सुपरवाइजर बनवारीलाल व हॉल में वीक्षक दारासिंह व राजेश तथा सुपरवाइजर विनोद भाटी थी उसके बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र अधीक्षक एवं अतिरिक्त केंद्रा अधीक्षक द्वारा पहचान करते हुए पकड़ा. पकड़े जाने के बाद पता चला कि दोनों परीक्षार्थी फर्जी थे. उक्त परीक्षार्थी आदर्श शिक्षण संस्थान राजकीय उच्च माध्यमिक घडसीसर के हैं. नौशाद के स्थान पर गालीब और सुरेंद्र के स्थान पर रविंद्र फर्जी परीक्षा देते हुए पकड़े गए. वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter: Gopal Kanwar

Trending news