मंदिर के पास ले जाकर नाबालिग के साथ की गंदी हरकत, लड़की बोली- वो लोग मुझे मार देंगे
सरदारशहर पुलिस थाने में सोमवार को छह जनों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मांगासर निवासी नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी कि 7 मई को मेरी नाबालिग पुत्री और लड़का बाहर कमरे में पढ़ रहे थे.
Sardarshahar: सरदारशहर पुलिस थाने में सोमवार को छह जनों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मांगासर निवासी नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी कि 7 मई को मेरी नाबालिग पुत्री और लड़का बाहर कमरे में पढ़ रहे थे. परिवार के लोग छत पर थे, रात्रि को साढे 9 बजे मेरी पुत्री शौच करने गई तो गांव के अन्नाराम सुथार पुत्र चुनाराम सुथार व छैलूसिंह पुत्र इंद्रसिंह राजपूत घर में नाजायज रूप घुसे, मेरी पुत्री को जबरदस्ती उठा ले गए.
घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित रामदेव मंदिर के पास ले गए, जहां पर पहले से मौजूद जितेन्द्रसिंह पुत्र उमेदसिंह राजपूत, संजय सुथार पुत्र सीताराम सुथार, सतवीरसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत व उपेन्द्रसिंह उर्फ ओपी पुत्र रतनसिंह राजपूत ने मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने के लिए कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान एक बाइक की लाइट पड़ने पर उक्त लोग भाग गए. मेरी पुत्री भाग कर वापस घर आ गई, लेकिन डर के मारे उसने यह बात किसी को नहीं बताई और गुमसुम रहने लगी और बात-बात पर डरने लगी तो मेरी पत्नी व मौसी ने उससे पूछा तो उक्त सारी घटना के बारे में बताया कि यह लोग मुझे व आपको मार देंगे.
यह भी पढ़ें- 43 शहरों में पानी का संकट, 4,142 गांव-ढाणियों में टैंकर्स से हो रही पेयजल सप्लाई
फिर मोटरसाइकिल का पता किया तो मोटरसाइकिल गांव के किसी व्यक्ति की थी, जिससे पूछा तो उसने बताया कि उस रात्रि को मैं अपनी मम्मी के साथ घर आ रहा था तब वहां आपकी पुत्री और उक्त लोग खड़े थे और हमें देखकर आपकी पुत्री को छोड़कर भाग गए. मामले में बताया कि उक्त सभी लोग बदमाश प्रवृत्ति के हैं जिन्होंने मौका पाकर नाजायज रूप से मेरे घर में घुसकर मेरी पुत्री को उठा ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. मामले की जांच एसआई माणकलाल डूडी कर रहे हैं. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर गहनता से जांच शुरू कर दी है.
Report- Gopal Kanwar