Churu News: युवती से 6 महीने तक होता रहा गैंगरेप, आरोपी ने जबरदस्ती की शादी, मां बोली...जान से मार दूंगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558270

Churu News: युवती से 6 महीने तक होता रहा गैंगरेप, आरोपी ने जबरदस्ती की शादी, मां बोली...जान से मार दूंगी

Sadulpur, Churu News: सादुलपुर में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में हमीरवास थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Rajasthan Crime

Sadulpur, Churu News: चूरू के सादुलपुर में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में हमीरवास थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि 23 वर्षीय पीड़िता ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि वह नेशल बड़ी गांव की रहने वाली है और आरोपी विकास कुमार जाति कुम्हार निवासी हरियाणा ढाणी हमीरवास जिसका ननिहाल मेरे गांव नेशल बडी हैं. वह पिछले कई सालों से हमारे गांव नेशल बडी में ही रहता है. कई दिनों से हमारे घर उसका आना-जाना था. 

वहीं, जब घर पर अकेली होती थी तो आरोपी विकास घर आता और मेरा हाथ पकड़कर मुझे भगा ले जाने की बात करता था. दिनांक 05.06.2024 को दोपहर करीब 1 बजे के लगभग आरोपी उसके घर पर आया और अकेली देखकर जबरदस्ती बलात्कार किया. किसी को नहीं बताने की और जान से मारने की धमकी दी. 

पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि एक दिन अमित ऊर्फ ठोडी जाति जाट निवासी नेशल छोटी घर पर आए एक छोटा फोन देकर कहा कि विकास से बात करना उसका फोन आएगा. थोड़ी देर बाद आरोपी विकास का फोन आया और उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, तुझे घर से ले जाऊंगा. पीड़िता ने बताया की दिनांक 03.08.2024 की रात लगभग 11 बजे वह शौचालय जाने के लिए घर से बाहर आई तो घर के बाहर कैंपर गाड़ी खडी थी. विकास गाड़ी से उतर कर आया और विकास के साथ दो लड़के और थे, जिनको वो नहीं जानती थी.   

उन तीनों ने मुझे गाड़ी में डाल दिया. वहीं, विकास ने मेरा मुंह बंद कर दिया. गाड़ी अंशु नामक एक लड़का चला रहा था. गाड़ी में अशोक ऊर्फ धोलिया जाति जाट निवासी नेशल छोटी व अमित ऊर्फ ठोडी पहले से ही बैठे थे. गाड़ी में डालने के बाद गांव के बाहर ले जाकर अशोक ऊर्फ धोलिया व अमित ऊर्फ ठोडी ने मेरे साथ गाड़ी में ही बलात्कार किया. 
 
अंशु, विकास व अन्य दो लड़के जिनको वो नहीं जानती मुझे चिडावा ले आए. वहां पर अंशु व अन्य दो लडकों ने मेरे साथ गाड़ी में ही बलात्कार किया. वहां से विकास मुझे बस में बैठाकर जयपुर ले गया, जहां पर 4 तारीख को सुबह हम जयपुर पहुंचे, जहां पर विकास के ताऊ का लड़का सतपाल मिला, उसने हमें अपने कमरें में रखा.

4 तारीख की रात को सतपाल के कमरे में विकास व सतपाल ने शराब पी. विकास 10 बजे के लगभग खाना लाने बाहर गया तब सतपाल ने इसके साथ बलात्कार किया. 5 तारीख को फिर विकास ने युवती से रात में तीन बार बलात्कार किया. 

अगली सुबह वहां पर सतपाल व विकास मुझे कोर्ट ले गए, जहां पर डरा धमकाकर मेरे से कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए. फिर मुझे विकास खुडिया का बास ले आया , जहां पर विकास की मां पहले से ही मौजूद थी. वहां पर विकास की मां ने मुझे कहा कि मेरे लड़के के खिलाफ बयान दे दिए तो जान से मार दूंगी. 

फिर मुझे हमीरवास थाने ले आये. थाने में विकास ने अपने नाना बिशनाराम प्रजापत से फोन पर बात करवाई. विकास मुझे वापिस जयपुर सतपाल के कमरे पर ले गया. वहां पर लगभग एक महीने मुझे रखा और प्रतिदिन दिन रात मेरे साथ विकास ने बलात्कार किया. फिर मुझे अपने गांव हरियाणा ढाणी हमीरवास ले आया, जहां पर विकास व उसके पिता अमर सिंह ने मुझे बंधक बना कर रखा. किसी ने मिलने नहीं दिया, ना ही मेरे घरवालों से फोन पर बात करवाई. दिनांक 30.11.2024 को मुझे मौका मिला तो मैं वहां से भागकर आ गई और अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी. 

Trending news