Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामल सामने आया. जिसने भी इसके बारे में सुना वो दंग रह गया. जिले में 22 साल की महिला ने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो उसका सही ढंग से ख्याल नहीं रखता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐसे में वह अपने पति को रात में अकेला सोता छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चल दी. यह कहानी चूरू जिले के छापर का है, जो पति-पत्नी में दरार और नए साथी के साथ प्यार की. 



मिली जानकारी के अनुसार, चूरू जिले के छापर की रहने वाली एक महिला को अपने पति का साथ पसंद नहीं आया. उसको शिकायत थी कि उसकी शादी आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी. उसका पति चाय बेचने का काम करता था. 



उसने कहा कि उसे उसके पति के काम से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस बात का दुख था कि वो उसका ख्याल नहीं रखता था. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट करता रहता था, जिसके चलते वह उसे कभी दिल से नहीं अपना पाई. 



महिला के अनुसार,   3 साल पहले उसके परिवालों ने भाई की शादी के बदले में छापर के रहने वाले एक इंसान के साथ आटा-साटा में उसकी शादी कर दी थी. पति की बीदासर में चाय की दुकान है लेकिन वह उसको ख्याल नहीं रखता था. ऐसे में उसकी पति के साथ अनबन रहती थी और पति घरेलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट भी करता था. वहीं, आखिर में उसने अपने पति को छोड़ने का फैसला किया और अपने प्रेमी के साथ चली गई.