जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने करौली(Karauli) एवं दौसा(Duasa) जिले में दो नई तहसील सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. करौली जिले की उप तहसील सूरौठ को क्रमोन्नत कर नई तहसील बनाया जायेगा. वहीं, दौसा जिले के राहूवास में नई तहसील सृजित की जायेगी.
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्थानीय लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के निष्पादन में सुविधा होगी. गहलोत ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक तथा बजट पर चर्चा के जवाब में इन तहसीलों के गठन की घोषणा की थी.