अशोक शेखावत, सीकर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज सीकर (Sikar) पहुंचेंगे. यहां वो शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के बेटे अभिलाष (Abhilash) के वैवाहिक समारोह (Wedding) में शिरकत करेंगे.
मंत्री डोटासरा ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा (BJP) ने लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने निकाय चुनाव में कांग्रेस (Congress) की सफलता के लिए कांग्रेस के किए गए कार्यों की जनता द्वारा सराहना बताया और कहा कि पंचायत चुनाव में भारी बहुमत से जीतेंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के पुत्र के वैवाहिक समारोह में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस और भाजपा के नेता समेत प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे. इस मौके पर गोविंद डोटासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कई राजनेता, अधिकारी और गणमान्य लोग शादी समारोह में शामिल होंगे.