बीकानेरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र में हमारी सरकार आने पर नोटबंदी की जांच करवाई जाएगी. जिससे नोटबंदी का देश को कितना लाभ और नुकसान हुआ और इसमें कितना भ्रष्टाचार हुआ है, इसका राज भी खुलेगा.'
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'केंद्र में संप्रग की सरकार आने पर नेाटबंदी की जांच कराएंगे. इस नोटबंदी का देश को कितना लाभ और नुकसान हुआ और इसमें कितना भ्रष्टाचार हुआ है, इसका राज भी खुलेगा.'
गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात को विकास का मॉडल बताकर देश का प्रधानमंत्री बन गए हैं जबकि आज पूरा देश इनके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, 'इन लोगों के पास साधनों की कोई कमी नहीं है, ये लेाग सोशल मीडिया की टीम बनाकर उसका जमकर दुरुपयेाग कर रहे हैं. अब ये सभी लोग मार्केटिंग करना अच्छी तरह से सीख गए हैं.'
गहलोत ने आंतकवाद पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आंतकवाद की कमर टूट जाएगी, साथ ही नक्सलवाद भी समाप्त हो जाएगा लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर तरह से विफल रही है, चाहे स्मार्ट सिटी की बात हो या फिर आदर्श गांव या फिर आंतकवाद मुक्त भारत.