जयपुर: निकाय चुनाव (Urban Local Body Polls 2019) 2019 में कांग्रेस की बड़ी जीत हासिल हुई है. 49 निकाय में से 23 निकायों में कांग्रेस को क्लियर जीत हासिल हुई है. बीजेपी को 6 निकाय में ही क्लियर जीत मिल पाई है. शेष 20 निकायों में निर्दलीय निर्णायक भूमिका निभाएंगे.
प्रदेश के 49 निकाय चुनाव (Urban Local Body Polls 2019) परिणाम में कांग्रेस को अधिकांश जगह सफलता मिली है. 23 नगर निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय हो चुका है. मकराना, डीडवाना, सूरतगढ़, नाथद्वारा, आमेट, सीकर नगर परिषद, नीमकाथाना, चूरू, फलोदी, झुंझुनू, बिसाऊ, बांसवाड़ा, मांगरोल, छबड़ा, बाड़मेर, सांगोद, कैथून, सिरोही, माउंट आबू, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ में कांग्रेस को खासी बढ़त मिली है.
6 नगर निकायों में बीजेपी का बोर्ड बनना सामने आ रहा है. बीजेपी को पुष्कर, नसीराबाद, सुमेरपुर, खाटू श्याम जी, उदयपुर, बालोतरा, पिंडवाड़ा में बढ़त मिली है. कांग्रेस की बढ़त के साथ कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.