जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का बुधवार को शुभ आगमन हो गया है. कोरोना वैक्सीन सबसे पहले राजधानी जयपुर (Jaipur) पहुंची. सबसे पहले सुबह 11 बजे भारत बायोटेक कंपनी (Bharat Biotech Company) की 'कोवैक्सीन' (Covaxin) की 20 हजार डोज की पहली खेप हैदराबाद (Hyderabad) से फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत, 293 नये संक्रमित केस
इसके बाद शाम को सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) की कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की पुणे से एयरपोर्ट पहुंची. कोविशील्ड की 37 बॉक्स में 4 लाख 43 हजार डोज आईं हैं. दोनों ही वैक्सीन को फ्लाइट से उतारने के साथ ही पुलिस एस्कार्ट में एयरपोर्ट से सीधे स्टेट ड्रग सेंटर पर लाया गया. वहां मंत्रोच्चारण के बीच पूजा के बाद वैक्सीन को स्टोर में रखा गया.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccination को लेकर Rajasthan की तैयारी पूरी, 3 लाख 47 हजार लोग किये गए चिन्हित
जयपुर (Jaipur) में कोरोना वैक्सीन का स्वागत किसी बड़े पर्व की तरह किया गया. उत्सव की तरह एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वैक्सीन का स्वागत किया गया. यहां से रवाना वैक्सीन की यह खेप जनता कॉलोनी स्थित स्टेट वैक्सीन सेंटर पर पूजा-पाठ के साथ प्रवेश कराया. प्रवेश के साथ ही वैक्सीन के कार्टन पर नारियल चढ़ाया. पुष्प अर्पित किए गए. टीके के प्रवेश के साथ ही मेडिकल के अफसरों के माथे पर टीका लगाया गया यानी टीके का स्वागत टीके से ही किया गया. शुभ घड़ी का स्वागत कुछ ऐसे ही माहौल में हुआ.
प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) के अंतर्गत उपयोग में ली जाने वाली कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई बुधवार को हवाई मार्ग से जयपुर एवं उदयपुर के वैक्सीन स्टोर तक सुरक्षित पहुंच गई है. प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम चरण 16 जनवरी से प्रारंभ कर चिकित्सा क्षेत्र के राजकीय एवं निजी संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्यकार्मिकों को कोविड-19 वायरस प्रतिरक्षक टीके लगाये जाएंगे. कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड की 1000 वॉयल जिसमें 20 डोज प्रति वायॅल के अनुसार कुल 20000 डोजेज तथा कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता सीरम इन्स्ट्टीटयूट ऑफ इंडिया की 4,43,000 डोजेज और 1,00,500 डोजेज सहित कुल 5 लाख 63 हजार 500 डोजेज संख्या की वैक्सीन प्रदेश को प्राप्त हुई हैं, जिन्हें पूरी सुरक्षा एवं तकनीकी मापदंडों के अनुसार सुरक्षित संधारित कर लिया गया है. प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक डोजेज सुरक्षित रखने की क्षमता उपलब्ध है.
जयपुर से अन्य जिलों में जाएगी वैक्सीन
अजमेर में 23360, अलवर में 24900, बारां में 9180, बाड़मेर में 11590, भरतपुर में 133600, बीकानेर में 18490, बूंदी में 9620, चूरु में 12380, दौसा में 7150, धौलपुर में 6340, हनुमानगढ़ में 10820, जयपुर फर्स्ट में 51310, जयपुर सेकंड में 22260, जैसलमेर में 4110, जालौर में 12900, झालावाड़ में 13570, झुंझुनू में 13500, जोधपुर में 36070, करौली में 6980. कोटा में 20220, नागौर में 23570, पाली में 17120, सवाई माधोपुर में 8990, सीकर में 12400, सिरोही में 4210, श्रीगंगानगर में 17750, टोंक में 9250 वैक्सीन भेजी जाएगी.
उदयपुर पहुंची 100500 डोज, वहां से इन जिलों में जाएगी वैक्सीन
बांसवाड़ा में 14380, चित्तौड़गढ़ में 13220, डूंगरपुर में 13210, प्रतापगढ़ में 8140, राजसमंद में 10790, उदयपुर में 40410.
मुख्य बिंदु
- प्रदेश में पहले चरण में 16 जनवरी को 161 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन
- पहले 282 सेंटर को किया गया था वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित
- लेकिन केंद्र से मिले निर्देशों के बाद अब प्रमुख बड़े अस्पतालों में ही होगा वैक्सीनेशन
- तीन दिन तक इन्हीं केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा वैक्सीनेशन
- इसके बाद पूर्व में चिन्हित सेंटरों को भी लाया जाएगा वैक्सीनेशन के दायरे में