Dausa News: वेतन विसंगति को लेकर जेल प्रहरियों की हड़ताल जारी, 3 की बिगड़ी हालत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1530537

Dausa News: वेतन विसंगति को लेकर जेल प्रहरियों की हड़ताल जारी, 3 की बिगड़ी हालत

राजस्थान के दौसा जिला कारागृह के मुख्य प्रहरी गिर्राज शर्मा ने बताया 1998 से उनका वेतन विसंगति प्रकरण चल रहा है लेकिन पूर्व में कई बार मांगें की गई आंदोलन किए गए लेकिन अभी तक भी उनकी वेतन विसंगति की समस्या का समाधान नहीं हुआ.

Dausa News: वेतन विसंगति को लेकर जेल प्रहरियों की हड़ताल जारी, 3 की बिगड़ी हालत

Dausa News: वेतन विसंगति की मांग को लेकर 3 दिन से राजस्थान में जेल प्रहरी मैस का बहिष्कार कर भूख हड़ताल पर हैं. साथ ही जेल में रहकर अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं, जिसके चलते रविवार को दौसा पुलिस लाइन के सामने स्थित जिला कारागृह में तीन जेल प्रहरियों की अचानक तबीयत खराब हो गई.

तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस को सूचना दी गई एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर तीनों जेल प्रहरियों को दौसा जिला अस्पताल के आपातकाल पहुंचाया, जहां तीनों प्रहरी डॉक्टर के ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं.

यह भी पढे़ं- मौत से चंद मिनट पहले इतने खुश थे प्लेन में बैठे लोग, सामने आया हादसे का दर्दनाक Video

दौसा जिला कारागृह के मुख्य प्रहरी गिर्राज शर्मा ने बताया 1998 से उनका वेतन विसंगति प्रकरण चल रहा है लेकिन पूर्व में कई बार मांगें की गई आंदोलन किए गए लेकिन अभी तक भी उनकी वेतन विसंगति की समस्या का समाधान नहीं हुआ, ऐसे में फिर से प्रदेश भर के जेल जेल प्रहरी अपनी लंबित मांग को पूरी करने के लिए 3 दिन से मैस का बहिष्कार कर भूखे रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, जिसके चलते आज जिला कारागृह के तीन प्रहरी रमेश मनोज और जगदीश की सायंकाल अचानक तबीयत खराब हो गई, जिन्हें जेल से दोसा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है. मुख्य प्रहरी गिर्राज शर्मा की माने तो तीनों जेल प्रहरी की तबीयत अधिक खराब है. फिलहाल डॉक्टर की देख-रेख में अस्पताल में भर्ती है.

क्या कहना है जेल जेल प्रहरियों का 
जेल प्रहरियों का कहना है जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी और लिखित में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा जेल प्रहरी भी राजस्थान पुलिस का हिस्सा है और अपनी ड्यूटी भी पूरी तत्परता और इमानदारी के साथ कर रहे हैं. फिर वेतन को लेकर उनके साथ दुभांत क्यों की जा रही है यह समझ से परे है जबकि पूर्व में कई बार वह इस मुद्दे को उठा चुके हैं लेकिन सरकार है कि चुप्पी साधे बैठी है.

Reporter- Laxmi Avatar Sharma

Trending news