दौसा पुलिस का वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान, अपराधियों में मचा हड़कंप
दौसा जिले की सिकराय के जयपुर में राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान में दौसा पुलिस लगातार बाजी मार रही है.
Sikarai: दौसा जिले की सिकराय के जयपुर में राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान में दौसा पुलिस लगातार बाजी मार रही है. एसपी राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में जिला पुलिस ने इस अभियान के तहत अब तक 500 से अधिक फरार आरोपियों को सलाखों के पीछे पकड़ा है.
यह भी पढ़ेः जम्मू-कश्मीर के टारगेट किलिंग को लेकर अजमेर में जलाया गया पुतला, हिंदू संगठन ने उठाई ये मांग
जिला पुलिस की कुशल कार्यशैली का ही परिणाम है कि अभियान के पहले सप्ताह में दौसा जिला राजस्थान में वांछित अपराधियों की धरपकड़ में प्रथम स्थान पर रहा. हाल ही में दौसा पुलिस ने इस कतार में एक और कामयाबी लिख दी है. उन्होंने जिले की सिकंदरा पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में 10 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सलीम मेव यूपी के मुरादाबाद जिले के थावला क्षेत्र का रहने वाला है, जिसे सिकंदरा थाना प्रभारी कमलेश कुमार जोरवाल की पुलिस टीम ने दबिश देकर उसके गांव से गिरफ्तार किया था.
एसपी राजकुमार गुप्ता पुलिस की पीठ बताया कि, अक्टूबर 2012 को शातिर गोतस्कर साईब, युसूफ, छोटेलाल और जाकिर मेव समेत कई अन्य आरोपी एक ट्रक में 23 गाय और 2 बछड़े ट्रक में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे थे. गोवंश को पुलिस ने नाकाबंदी कर मुक्त करवाया था. इस मामले की जांच में सामने आया कि, वारदात में उपयोग किए गए वाहन मालिक सलीम मेव की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसे नामजद करने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी.
ऐसे में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे वारंटियों की धरपकड अभियान में एसपी राजकुमार गुप्ता के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम मुरादाबाद पहुंची, जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पीएचक्यू के निर्देश पर प्रदेश में इन दिनों फरार अपराधियों की धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रतिदिन कई वारंटियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेल चुकी है.
वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों की अभियान के तहत गिरफ्तारी के चलते अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अब तक ऐसे अपराधियों को अभियान के तहत गिरफ्तार कर चुकी है, जो 10 से 15 साल तक से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे. गौरतलब है कि, पुलिस का यह अभियान 20 जून तक चलेगा, ऐसे में एसपी राजकुमार गुप्ता का दावा है कि, इस अभियान में आगे और भी अधिक वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
Reporter: LAXMI AVATAR SHARMA
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें