बिन बाप की बेटियों की शादी के लिए जब मां ने लगाई मदद की गुहार, लोगों ने दिल खोलकर किया सपोर्ट
दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के टोडा ठेकला गांव में जागा समाज के लोगों ने एक गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी कराकर सामाजिक सरोकार निभाया. दरअसल टोडा ठेकला गांव निवासी बाबूलाल जागा की करीब 10 साल पहले बीमारी से मौत हो गई.
lalsot: दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के टोडा ठेकला गांव में जागा समाज के लोगों ने एक गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी कराकर सामाजिक सरोकार निभाया. दरअसल टोडा ठेकला गांव निवासी बाबूलाल जागा की करीब 10 साल पहले बीमारी से मौत हो गई. जिसके बाद परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी उसकी पत्नी पर आ गई. 10 मई को उसकी दो बेटियों की शादी तय हुई, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थित कमजोर होने के कारण महिला ने जागा महासभा के संरक्षक हनुमान प्रसाद से सम्पर्क किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर बेटियों की शादी सम्पन्न कराई.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Police Constable Exam: कोई रोती रही तो कोई चिल्लाती रही, गिड़गिड़ाने के बाद भी नहीं मिली एंट्री, जानिए वजह
गरीब परिवार की बेटियों मीराबाई और वर्षा बाई की शादी के लिए जागा महासभा ने सोशल मीडिया पर सामूहिक अपील कर मिशन चलाया. जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया. जहां शादी का अधिकांश खर्च समाज के भामाशाह द्वारा वहन किया गया. इसके लिए दो बेटियों की शादी में समाज के लोग परिवार के साथ खड़े नजर आया. सामूहिक मुहिम से प्राप्त कन्यादान राशि कुल 48 हजार 337 रुपये में से विवाह के सभी खर्चा हटाकर कुल नगद राशि 36 हजार 654 रुपये परिवार को सौंपे, साथ ही 241 किलो गेहूं भी दुल्हन की मां को सुपुर्द किया गया.
सबके सहयोग से सम्पन्न हुई शादी
यहां जागा महासभा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए मुहिम शुरू कर कन्यादान की राशि जुटाई. संस्था के जिलाध्यक्ष सवाई सिंह जागीरदार पांचोली ने विवाह में पत्तल, दौना, गिलास का खर्च एवं कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद जागा ने टैंट के खर्चे को वहन करते हुए नगद राशि का कन्यादान दिया.
जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरज्ञान डोई, पंचायत समिति सदस्य प्रेम देवी, ग्राम पंचायत सरपंच रामकिशन डोई के साथ वार्ड पंच तथा महासभा के लोगों की पहल से गरीब परिवार की बेटियों की शादी सम्पन्न हुई. उनका कहना था कि हर समाज को इस तरह की पहल करनी चाहिए, जरूरतमंद की मदद करना ही इंसान का सबसे बड़ा धर्म है.
Report: Laxmi Avatar Sharma