लालसोट में एसी-फ्रिज वाइंडिंग की दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर खाक
Advertisement

लालसोट में एसी-फ्रिज वाइंडिंग की दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर खाक

जानकारी मिलते ही मौके पर लोग पहुंचे, जहां दुकान में आग की लपटें देखी गई. तत्काल दुकान मालिक प्रकाश सैनी को जानकारी दी गई तथा पुलिस तथा नगर पालिका प्रशासन को जानकारी दी गयी.

लालसोट में एसी-फ्रिज वाइंडिंग की दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर खाक

Lalsot: दौसा जिले लालसोट उपखंड मुख्यालय पर बीती देर रात्रि में परशुराम मंदिर के पास स्थित कटले में एसी वाइंडिंग की दुकान में आग लग गई, जिसके कारण करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

दुकान में लगी आग के कारण हुए आतिशबाजी जैसे धमाके होने के कारण पड़ोस में रहने वाले लोगों को तथा हेला ख्याल दंगल की तैयारी कर रहे गायकों को जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें- खींवसर: चंद पैसों की खातिर बाप ने की बेटी को बेचने की कोशिश, 2 अन्य समेत गिरफ्तार

 

जानकारी मिलते ही मौके पर लोग पहुंचे, जहां दुकान में आग की लपटें देखी गई. तत्काल दुकान मालिक प्रकाश सैनी को जानकारी दी गई तथा पुलिस तथा नगर पालिका प्रशासन को जानकारी दी गयी.

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस तथा दमकल पहुंची तथा प्रकाश सैनी दुकान मालिक की अगुवाई में आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की. मगर आग की लपटें लगातार उठती रही हालत यह रही कि दुकान की दूसरी मंजिल में आग लग जाने से आग को बुझाने के लिए पत्थरों से दूसरी मंजिल पर लगे शीशों को तोड़कर दमकल के पानी से आग को बुझाने का काम किया गया. मगर आग काबू में नहीं आ सकी. 

खत्म हो गया दमकल का पानी
वहीं, दूसरी तरफ दमकल में पानी खत्म हो जाने से लोगों का रोष भड़क उठा. लोगों ने तत्काल नगरपालिका से दूसरी दमकल भिजवा जाने की मांग की मगर व्यवस्था नहीं हो पाई. देर रात्रि तक आग बुझाने का काम जारी रहा. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही. पुलिस बल तैनात रहा. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. एक तरफ पुलिस ने जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है.

क्या कहना है दुकानदारों का
दूसरी तरफ दुकान मालिक प्रकाश सैनी ने कहा कि शार्ट सर्किट जैसी कोई मामला है ही नहीं. आग कैसे लगी इसकी उन्हें जानकारी नहीं है उन्होंने बताया कि लगभग 15 से 20 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें ऑटो मशीनों के साथ-साथ एसी फ्रिज और अन्य सामान रिपेयरिंग के लिए आए हुए थे. नए फ्रिज एसी भी जलकर खाक हो गए. उन्होंने कहा कि वे दुकान बढ़ा कर हेला ख्याल दंगल की तैयारियों के लिए गए हुए थे. इसी दरमियान उन्हें सूचना मिली तो वह मौके पर भागकर पहुंचे, जहां दुकान में आग की लपटें उठ रही थी. धुआं निकल रहा था, जिसे दमकल के प्रयास से आग बुझाने का प्रयास किया मगर ना काफी रहा.

Reporter- Laxmi Avatar Sharma

 

Trending news