दौसा के भाटा गांव में लगी आग, 11 से अधिक बकरियां जिंदा जली,कई की हालत नाजुक
Dausa News: दौसा में देर रात्रि को कच्चे घर में आग लगने से हड़कंप मच गया है. बता दें इस घटना में 12 बकरियां जिंदा जल गईं हैं. वहीं, कई मावेशियों की हालत नाजुक बनी हुई है.
Dausa News: देर रात्रि को दौसा के सदर थाना क्षेत्र के मांगा भाटा गांव की बालोत ढाणी में दो भाइयों के छप्पर पोस घर में आग लग गई. आग लगने से छप्पर पोस घर में बंधी दो भैंस और एक दर्जन बकरियां बकरियों की जिंदा जलने से मौत हो गई.
तो वहीं, एक भैंस दो गाय और आधा दर्जन बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है आग की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची बमुश्किल आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग कोहराम मचा चुकी थी.
राजस्थान में यहां महिला को बोला- 'तू डायन है' फिर जमकर कूटा और कर दिया ये कांड
आग की सूचना पर सरपंच और राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली साथ ही उनकी हर संभव सरकारी सहायता करने का भरोसा दिया आग लगने की वजह क्या रही यह अभी तक साफ नहीं हुई इसकी पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट बोले- भजनलाल सरकार को 6 हफ्ते हुए नहीं, और लोगों का भरोसा डगमगा रहा है