बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार भी इस पर अनुदान के रूप में कंपनियों और ग्राहकों को राहत दे रही है, जिससे लोगों का रुख अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ हो इलेक्ट्रिक वाहनों से एक और जहां बढ़ते प्रदूषण से निजात मिलेगी तो वहीं पेट्रोल और डीजल की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
Trending Photos
Dausa: बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार भी इस पर अनुदान के रूप में कंपनियों और ग्राहकों को राहत दे रही है, जिससे लोगों का रुख अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ हो इलेक्ट्रिक वाहनों से एक और जहां बढ़ते प्रदूषण से निजात मिलेगी तो वहीं पेट्रोल और डीजल की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. इस महंगाई के दौर में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम हर किसी को परेशान कर रहे है. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल राहत भी दे रहे हैं.
इलेक्ट्रिक व्हीकल का बढ़ता बाजार निश्चित रूप से आने वाले समय में वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने का संकेत दे रहा है. लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दौसा जिले की बात करें तो 20-21 में 4297 टू व्हीलर की बिक्री दर्ज हुई तो वही 21-22 में 19000 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लोगों ने खरीदे वही 20-21 में थ्री व्हीलर साढ़े तीन हजसर से अधिक बिके वही 21-22 में बढ़कर बिक्री 11000 तक पहुंच गई.
वहीं, फोर व्हीलर की बात करें तो 20-21 में जिले में 186 वाहनों का आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन हुआ तो वही 21-22 में बढ़कर 750 पहुंच गया एक और जहां प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं तो वही प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती बिक्री इन सब से निजात दिलाएगी. वहीं, अनुदान की बात करें तो दौसा जिले में सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर दिए जाने वाले अनुदान के रूप में करीब एक करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है.
राजस्थान सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है, जिससे लोगों का रुख लगातार ई व्हीकल की तरफ बढ़ रहा है. राज्य सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपने हिस्से की जीएसटी रिफंड करने के साथ-साथ एक मुफ्त अनुदान राशि भी ग्राहक को दे रही है जो अनुमानित टू व्हीलर पर 5 से दस हजार रुपये और वही थ्री व्हीलर पर 15 से 20000 का अनुदान दिया जा रहा है. वहीं, चौपहिया वाहनों पर 50,000 से लेकर दो लाख रुपये तक का अनुदान सरकार ग्राहकों को दे रही है, यह भी एक बड़ी वजह कह सकते हैं लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख होना.
पेट्रोल-डीजल के दामों की प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी और प्रदूषण से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार लोगों को जीएसटी रिफंड और एकमुश्त अनुदान राशि देकर बड़ा जागरूकता का संदेश दे रही है. जानकारों की माने तो आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के वाहनों की बिक्री कम होगी और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बड़ा दावा, जानें क्या कहा
यह भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिंटू मोडासिया गिरफ्तार, राजस्थान-हरियाणा में चलाता है अपना गैंग, होंगे कई बड़े खुलासे
Report- LAXMI AVATAR SHARMA