Rajasthan News : जिला प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी और सड़कों के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किए हैं. उन्होंने राइजिंग राजस्थान के तहत उद्योगों को प्रोत्साहन देने की दिशा में भी कदम उठाए, ताकि निवेशक राज्य में उद्योग स्थापित करें और रोजगार के अवसर बढ़ें.
Trending Photos
Rajasthan News : राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर जिला प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया के सामने लेखा-जोखा रखते हुए कहा तत्कालीन सरकार के कामकाज से तुलना करेंगे तो हमारी सरकार ने कहीं अधिक बेहतर काम किए हैं शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी और सड़क सहित राइजिंग राजस्थान के तहत उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि निवेशक यहां उद्योग लगाने के लिए निवेश करें और बेरोजगारों को रोजगार मिले.
राठौर ने कहा तत्कालीन सरकार के समय कानून व्यवस्था बेहद खराब थी लेकिन हमारी सरकार ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया. साथ ही जो गैंग यहां पनप रही थी, उनको भी खत्म करने का काम पुलिस कर रही है. वहीं, राठौर ने कहा तत्कालीन सरकार के समय पेपर लीक हुए तो बेरोजगार आहत हुए, लेकिन हमारी सरकार के समय कोई पेपर लीक नहीं हुआ. साथ ही उन पेपर लीक माफियाओं पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
राठौर ने कहा राजस्थान सरकार केंद्र सरकार के कोर्डिनेशन से प्रदेश के विकास को उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा राजस्थान एक शांत प्रिय प्रदेश हैं और यहां उद्योगों को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं, जिसके चलते यहां निवेशकों को लाया जा रहा है, ताकि राजस्थान एक विकसित प्रदेश बन सके राठौर ने कहा तत्कालीन सरकार के समय काम कम और राजनीति ज्यादा हुई जिसका प्रदेश को सीधा नुकसान हुआ लेकिन हमारी सरकार खुद के लिए नहीं बल्कि जनहित के लिए काम कर रही है.
राठौर ने कहा भजनलाल सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 10 नीतियां बनाई है, जो देश के किसी भी राज्य से बेहतर है. उन नीतियों के चलते निवेदक बैज्जत यहां निवेश कर रहे हैं और आने वाले समय में उसके परिणाम भी सामने आएंगे और निश्चित रूप से बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा.
राठौर ने कहा हमारी सरकार वन जिला वन प्रोडक्ट पर भी काम कर रही है, ताकि हर जिले के विकास को गति मिले इस दौरान जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा,कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी रंजीता शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.