Dausa: प्रदेश में आज से 3 दिन तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस की भी अग्नि परीक्षा होगी. प्रदेश भर में लाखों की तादात में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं, दौसा जिले में 3 दिन में छह पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 33000 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है. दौसा में एक पारी में करीब 5500 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या चूक नहीं हो इसको लेकर जिले के पुलिस के आला अधिकारी निगाह बनाए हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पुलिस सुरक्षा में हुई दलित दूल्हों की घोड़ी पर निकासी, 8 साल पहले जैसी घटना का था डर


आज परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने जब परीक्षार्थी पहुंचे तो उन्हें पूरी जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को आभूषण पहनकर जाने की अनुमति भी नहीं दी गई. साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी अभ्यर्थियों की जांच की गई. परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो और शांति पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हो इसके लिए बड़ी तादाद में परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.


परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में नियत समय पर यानी 9:00 बजे परीक्षा शुरू की गई. 8:00 से 8:30 तक का समय परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया. नियत समय बाद जो भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. कई महिला अभ्यर्थी देरी से पहुंचने के चलते परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आंसू बहाती रही, रोती रही, चिल्लाती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन फिर भी उन्हें परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं मिला. ऐसे में परीक्षा से वंचित रहने पर वह मायूस होकर वापस लौट गई. वंचित रहे अभ्यर्थियों का कहना है लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन साधनों के अभाव में और देरी से आने के चलते वह परीक्षा से वंचित रह गए. उनका यह भी कहना था हमें उम्मीद थी कि हम इस परीक्षा में सफलता जरूर हासिल करते.


शांतिपूर्ण और निर्बाध रूप से परीक्षा संपन्न हो इसके लिए तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही किसी तकनीक तरीके से भी कोई गड़बड़ी न हो सके इसके लिए जैमर भी लगाए गए हैं. वहीं, पुलिस की मोबाइल पार्टियां और गश्ती दल भी बनाई गई है. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर एक और जहां व्यवस्थाओं का आकलन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर भी पूरी तरह सावधान और सचेत हैं.


Report: Laxmi Avatar Sharma