बीजासणी माता के लक्खी मेले में हुआ दंगल, पहलवानों ने कुश्ती में दिखाए दांव-पेंच
Advertisement

बीजासणी माता के लक्खी मेले में हुआ दंगल, पहलवानों ने कुश्ती में दिखाए दांव-पेंच

मेले में अंतिम दिन भारी तादाद में श्रृद्धालुओं ने माता के दर पर मत्था टेक कर मनौतियां मांगी. करीब दो से तीन लाख श्रृद्धालुओं ने मेले के दौरान माता के दरबार में हाजिरी दी. रंग बिरंगे परिधानों में पहुंच गांव के लोगों ने मेले का पूरा मजा लिया.

बीजासणी माता के लक्खी मेले में हुआ दंगल, पहलवानों ने कुश्ती में दिखाए दांव-पेंच

Lalsot: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के खुर्रा ग्राम में चल रहा बीजासणी माता का 5 दिवसीय लक्खी मेला माता के जयकारों के साथ संपन्न हो गया. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना, प्रधान नाथूलाल मीना ने माता के दर पर पहुंच कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की.

मेले में अंतिम दिन भारी तादाद में श्रृद्धालुओं ने माता के दर पर मत्था टेक कर मनौतियां मांगी. करीब दो से तीन लाख श्रृद्धालुओं ने मेले के दौरान माता के दरबार में हाजिरी दी. रंग बिरंगे परिधानों में पहुंच गांव के लोगों ने मेले का पूरा मजा लिया.

महिला पहलवानों ने भी कुश्ती दंगल में दिखाए दांव
मेले के अंतिम दौर में आयोजित कुश्ती दंगल में हरियाणा, भरतपुर, मथुरा समेत रोहतक और आसपास के जिले से आए पहलवानों ने कुश्ती दंगल में पहलवानी के दांव दिखाए. हरियाणा रोहतक से आई दो महिला पहलवानों के कुश्ती दंगल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही.

हरियाणा की नीलम कुश्ती दंगल में विजेता रही और 5100 का पुरस्कार हासिल किया. कुश्ती दंगल में रोहतक और भरतपुर के पहलवानों ने बराबर के दांव पेंच लगाये और संयुक्त रूप से विजयी घोषित होकर 21000 रुपए हासिल किए वहीं उप विजेता कलुआ पानीपत को विजयी घोषित किया और 11000 का इनाम दिया गया.

वही मेले में पहुंचे चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में पहुंची महिला नेता राजेश्वरी ने किसानों से इस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट पर किसानों को एक जूट होने का आह्वान किया. इस अवसर पर सरपंच हरिओम मीना समेत कई लोग मौजूद रहे. 

Reporter:Laxmi Avatar Sharma

ये भी पढ़ें: आपकी बेटी के बैंक खाते में आ जाएगें ₹66 लाख, बस ये करें काम
ये भी पढ़ें: Death Alive: होटल के बंद कमरे में जिंदा जल गए दो युवक

Trending news