बसेड़ी विधायक बैरवा ने बाढ़ पीड़ितों को बंधाया ढांढस, डॉक्टरों को नियमित जांच के दिए निर्देश
धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने सरमथुरा का बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौराकर पीड़ितों के हालातो का जायजा लिया. साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन के जरिए किए गए उपायो की समीक्षा की.
Baseri: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने सरमथुरा का बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौराकर पीड़ितों के हालातो का जायजा लिया. साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन के जरिए किए गए उपायो की समीक्षा की.
बैठक में विधायक बैरवा ने ग्रामीणों और पशुधन की समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को झिरी और मदनपुर पंचायत में ग्रामीणों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, पशुओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिए.
विधायक बैरवा ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि चंबल नदी में बाढ़ से हर साल प्रभावित होने वाले परिवारों के लिए स्थायी समाधान की बात कही. जिससे ग्रामीणों की प्रतिवर्ष की समस्या का समाधान हो पाए. उन्होंने एसडीएम से बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों के लिए भूमि आवंटित करने के निर्देश भी दिए.
इसके अलावा विधायक बैरवा ने नपा के अधिकारियों से महाकालेश्वर मेला की तैयारियों को लेकर चर्चा की तथा मेले में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. विधायक ने कवि सम्मेलन में शिरकत करने का आश्वासन नपा के अधिकारियों को दिया। विधायक ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को लेकर आमजन से फीडबैक लिया तथा स्थिति को सुधारने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.
इसी दौरान विधायक बैरवा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री से जुड़कर मीटिंग में शामिल हुए. बैठक में एसडीएम मनीष कुमार जाटव, डीएसपी राजेश चौधरी, तहसीलदार उत्तम बंसल, नपा ईओ दीपक गोयल, चेयरमैन जलालुद्दीन खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reporter: Bhanu Sharma
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं... Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा