धौलपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धौलपुर पहुंचे. धौलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण आर्थिक अराजकता की स्थिति देश में पैदा हो गई है, बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है, गरीब मध्यम वर्ग सभी वर्ग के लोग परेशान हैं.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धौलपुर पहुंचे. धौलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण आर्थिक अराजकता की स्थिति देश में पैदा हो गई है, बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है, गरीब मध्यम वर्ग सभी वर्ग के लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें-ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 69 IAS का तबादला
भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता का बयान नहीं आता कि वह लोगों को राहत देने के लिए क्या कदम उठा रही है. सन 2014 से पहले विदेशी निर्भरता को कम करने के लिए 65 फीसदी पेट्रोलियम पदार्थ बाहर से आते थे. 35 फ़ीसदी देश में उत्पादन होता था, उन्होंने कहा कि 2014 से आज तक 26 लाख करोड़ रुपये टैक्स के रूप में मोदी सरकार वसूल कर चुकी है.
130 करोड़ लोगों की आबादी में 26 लाख परिवार हैं मोदी सरकार ने प्रति परिवार 100000 वसूल किया है. मोदी सरकार बीपीसीएल बेच रही है. 11 परसेंट पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बीपीसीएल द्वारा की जाती है. उन्होंने कहा कि बीपीसीएल के देश में 16000 से ज्यादा पंप है, तीन रिफाइनरी है. 26000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष डिविडेंड के रूप में केंद्र सरकार को देती है, उस इकाई को केंद्र सरकार बेच रही है. उन्होंने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी परेशान है.
एलआईसी जो देश की लाइफ लाइन है, उसके 25% शेयर बेचने का फैसला सरकार कर चुकी है. सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर समझौते कर रही है और मोदी सरकार राष्ट्रीय संपत्ति को मोदी सरकार अपने चहेतों को बेच रही है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में महंगाई अनियंत्रित हो गई. अर्थव्यवस्था घाटे में चली गई कांग्रेस देश के लोगों को आगाह कर रही है. भाजपा की जन विरोधी नीतियों की वजह से आमजन त्रस्त है, महंगाई और बेरोजगारी की दर देश में बढ़ रही है. राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया की केंद्र ने अपने पूंजीपति मित्रों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने आगे कहा कि सार्वजनिक इकाइयों को सरकार बेचने का काम कर रही है. हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, एलआईसी राष्ट्रीय धरोहर को सरकार द्वारा बेचा जा रहा है. यूपीए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तेल की कीमतों के निर्धारण का काम शुरू किया था. बावजूद इसलिए सरकार कीमतों में कमी के बावजूद आम देशवासियों से बढ़ी हुई कीमतें वसूल रही है. मोहन प्रकाश ने आगे कहा उन्होंने कहा कि बेलगाम महंगाई से देशवासियों का जीना बेहाल कर दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार को देश की जनता अच्छे से समझ चुकी महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई कम करने को लेकर कुछ नहीं कर रही.
उन्होंने कहा कि महंगाई की जिम्मेदारी लेते हुए केंद्र सरकार को जनता के आगे झुकना होगा आज पेट्रोलियम पदार्थों खाद्य तेल, सीमेंट, लोहे के दाम, पेट्रोलियम पदार्थों आमजन की जरूरत की वस्तुएं आसमान छू रही हैं. आगे कहा कि केंद्र सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और उन्हें लूट की खुली छूट दे रखी है. पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि से आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ें-Today Rashifal: वृषभ, कुंभ के लिए बेहतरीन दिन, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
महंगाई मोदी सरकार के आर्थिक मोर्चे पर विफलता का नतीजा है आमजन की जरूरत की चीजें महंगाई के कारण आमजन से दूर हो गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण व्यापारी, किसान, मजदूर, नौजवान सभी लोग परेशान हैं. इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित दुर्गादत्त शास्त्री धौलपुर जिला प्रवक्ता धनेश जैन ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा, श्यामू पंडित, पंकज तिवारी, शिक्षाविद जय प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेश जन मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma