Dholpur News : बाड़ी के सीवर और पेयजल पाइप लाइन का मामला पहुंचा कोर्ट, 17 को सुनवाई
Dholpur News : एडीजे कोर्ट में बाड़ी शहर की सीवर लाइन और पेयजल पाइप लाइन परियोजना में लापरवाही का मामला पहुंच गया है. दो युवाओं ने तालुका विधिक सेवा के तहत परिवाद दाखिल करते हुए न्यायालय से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.
Bari News : बाड़ी शहर में विकास को समर्पित सीवर लाइन और पेयजल पाइप लाइन परियोजना में लापरवाही का मामला अब एडीजे कोर्ट पहुंच गया है. शहर के दो युवाओं द्वारा एडीजे कोर्ट में तालुका विधिक सेवा के तहत यह परिवाद दाखिल किया है. जिसमें न्यायालय से गुहार लगाई गई है की शहर के विकास को लेकर राज्य सरकार की बजट घोषणा में स्वीकृत जो परियोजना हैं वह धूल चाट रही हैं.
प्रोजेक्ट को लेकर संबंधित ठेकेदारों द्वारा शहर को धूल मिट्टी से सान दिया है. किसी भी प्रकार के नियम- कानून और मापदंडों की कोई पालना नहीं हो रही और तो और योजनाओं की मोनिटरिंग के लिए जो अधिकारी लगाए हैं वह भी कभी मौके पर नहीं आते,यहां तक की लगातार शिकायत के बाद भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है. ऐसे में न्यायालय से पूरे मामले को देखने और अधिकारियों को तलब करने की मांग की है.
बाड़ी कोर्ट के युवा अधिवक्ता एडवोकेट रूपसिंह किलेदार ने बताया कि शहर में वर्तमान में सीवर लाइन और पेयजल पाइप लाइन का काम चल रहा है. इस काम में पिछले कुछ महीनो से इस कदर लापरवाही देखने को मिल रही है कि शहर के लोग परेशान है. मामले को लेकर कई बार स्थानीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समाचार प्रकाशित हुए हैं. वहीं स्थानीय अधिकारियों को भी नागरिकों ने अवगत कराया है लेकिन किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ऐसे में परेशान जनता की ओर से उनके द्वारा और युवा प्रमोद मुद्गल के द्वारा तालुका विधिक के तहत एक परिवाद एडीजे कोर्ट में दाखिल किया है. जिसमें न्यायालय से गुहार लगाई है की दोनों परियोजना के कामों में भारी अनियमितता की जांच कराई जाए. उक्त कार्य मे जनता की सुविधाओं को लेकर कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जब चाहे ठेकेदार जिस रोड को बंद कर देता है. स्वीकृति अनुसार कोई काम नहीं हो रहा. पीडब्ल्यूडी विभाग,जलदाय विभाग के बड़े से बड़े अधिकारी उक्त कार्य लिप्त नजर आ रहे है.
जो टीम कार्य के मॉनिटरिंग के लिए गठित की है वह कभी मौके पर नहीं देखी गई है. ऐसे में सड़क खोदने के दौरान कचरा नालों में फेंका जा रहा है. जिससे नाले अवरुद्ध हो रहे है और सड़क पर बिखरी मिट्टी से वाहन निकलते समय धूल उड़ रही है. आमजन परेशान हैं. ऐसे में प्री लिटिगेशन दाखिल किया है. जिसको लेकर एडीजे नीरज कुमार द्वारा 17 दिसंबर को मामले में सुनवाई करने की तारीख दी गई है.