धौलपुर में हाईवे पर करते थे लूट, पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर बदमाशों को पकड़ा
Advertisement

धौलपुर में हाईवे पर करते थे लूट, पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर बदमाशों को पकड़ा

पुलिस द्वारा आरोपियों से एक देशी कट्टा और पांच ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. वहीं, एक बाइक की चैन के अलावा वारदात के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली बिना नंबरी बुलट बाइक को भी जब्त किया है.

धौलपुर में हाईवे पर करते थे लूट, पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर बदमाशों को पकड़ा

Dholpur: धौलपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया है. 

पुलिस द्वारा आरोपियों से एक देशी कट्टा और पांच ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. वहीं, एक बाइक की चैन के अलावा वारदात के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली बिना नंबरी बुलट बाइक को भी जब्त किया है.

यह भी पढ़ें- कलेक्टरों के लिए रैंकिंग सिस्टम का असर, निशुल्क जांचों में पहले पायदान पर पहुंचा झालावाड़

 

सदर थाना प्रभारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि जरिये मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर खनपुरा मोड़ के पास तीन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम मौके के लिए रवाना की गयी. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे तो वहां तीन बदमाश एक बाइक का पीछा कर लूट का प्रयास करते हुए मिले. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों की बाइक का पीछा किया और आगे जाकर बिना नंबरी बुलेट को रुकवा लिया.

बरामद हुए ये सामान
आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ के बाद जब उनकी तलाशी ली तो एक आरोपी पर देशी लोडेड कट्टा और दूसरे आरोपी पर 3 कारतूस मिले, जिसके बाद पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर एक को निरुद्ध कर लिया.

वही तीसरे विधि से संघर्षरत बालक के पास एक बाइक की चेन मिली. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए. दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गयी है. वहीं, आरोपियों द्वारा किन किन वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी पड़ताल शुरू कर दी है.

रिपोर्टर-भानु शर्मा

 

Trending news