बाड़ी में ब्राह्मण समाज का हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, कई प्रतिभाएं हुई सम्मानित
Advertisement

बाड़ी में ब्राह्मण समाज का हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, कई प्रतिभाएं हुई सम्मानित

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए रितेश शर्मा ने कहा कि हमारे समाज का आधार शिक्षा रही है, इस शिक्षा रूपी आधार की नैया से ही हम बड़े से बड़ा सागर पार कर सकते हैं. 

बाड़ी में ब्राह्मण समाज का हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, कई प्रतिभाएं हुई सम्मानित

Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के कस्बा बाड़ी में ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को सम्मान कार्यक्रम के दौरान धौलपुर के पूर्व सभापति रितेश शर्मा द्वारा कहा कि ब्राह्मण समाज अग्रणी समाज है. यह संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन करता है, इसलिए हम सभी का उत्तदायित्व भी समाज के प्रति बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें- पुश्तैनी जमीन को लेकर CM के सलाहकार दानिश अबरार पर लगे गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

 

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए रितेश शर्मा ने कहा कि हमारे समाज का आधार शिक्षा रही है, इस शिक्षा रूपी आधार की नैया से ही हम बड़े से बड़ा सागर पार कर सकते हैं. 

ब्राह्मण ने ही शस्त्र उठाकर लोगों की रक्षा की
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अम्बरीश पचोरी ने कहा कि भगवान परशुराम जी के एक हाथ मे शास्त्र है तो दूसरे में शस्त्र, जब-जब देश और समाज पर संकट आया है तो ब्राह्मण ने ही शस्त्र उठाकर लोगों की रक्षा की है. 

उन्होंने पेशवा बाजीराव, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे जैसे कई उदाहरण देकर ब्राह्मणों की शक्ति और साहस का परिचय दिया, विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर परमेश पाठक ने युवाओं को संगठित, संघर्षशील होकर स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान देने, हितैषी बनकर अहित करने वाले लोगों से सावधान रहने और वर्तमान समय में राजनीति में भागेदारी पर बल देने की बात कही.

ये लोग रहे मौजूद
वहीं, कार्यक्रम में पधारे पंचायत समिति प्रधान अजय सिंह परमार ने विप्रगणों के आशीर्वाद और उनकी सेवा में सदैव तत्पर्य रहने की बात कही. कार्यक्रम के संयोजक नेवी पब्लिक विद्यालय के संचालक दारासिंह पचौरी ने तहसीलदार अमित शर्मा, कांस्टेबल अबधेश शर्मा, पूर्व वाइस चेयरमैन राजू शर्मा, शुभाष चन्द्र भारद्वाज, विनोद शर्मा प्रिंसिपल, देवेश शर्मा, संग्राम सिंह, हप्पू सरपंच, गोपाल अवस्थी, पीटर पचौरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान विप्रगणों को शील्ड, साफ़ा, माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में विप्रगण मौजूद थे.

रिपोर्टर- भानू शर्मा

 

Trending news