सरमथुरा के दौरे पर पहुंचे SC आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, लोगों के साथ की जनसुनवाई
Advertisement

सरमथुरा के दौरे पर पहुंचे SC आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, लोगों के साथ की जनसुनवाई

बिजली कटौती की समस्या पर उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान में उत्पादन की कमी की वजह से समस्या बनी हुई, जो कि जल्द से जल्द समस्या समाधान के लिए सरकार प्रयासरत है, जिसका जल्द ही समाधान किया जाएगा.

सरमथुरा के दौरे पर पहुंचे SC आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, लोगों के साथ की जनसुनवाई

Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा में एससी आयोग अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा मंगलवार को सरमथुरा के दौरे पर रहे, जहां बैरवा ने विधायक कार्यालय पर लोगों के साथ जनसुनवाई की. इस दौरान बिजली-पानी के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे, जिस पर बैरवा ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से निपटाने के निर्देश दिए.

उपखंड के मोठीयापुरा गांव निवासी भगत सिंह मीणा ने बैरवा को गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया और बताया कि गांव में लोगों ने पाइपलाइन को जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर रखा है, जिसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस पर विधायक बैरवा ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को जल्द से जल्द समस्या समाधान करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं- मदन दिलावर ने बोला गहलोत सरकार पर हमला, मुख्यमंत्री को कहा- मेंटली डिस्टर्ब आदमी

 

पानी संकट समाधान के लिए निर्देशित किया
विधायक बैरवा ने ज़ी मीडिया से बातचीत में बताया कि कस्बे में पुरानी पानी की टंकी को क्षतिग्रस्त कर देने की वजह से कस्बे के कुछ मोहल्लों में पानी की समस्या बनी हुई है, जिस पर जलदाय विभाग के एक्सईएन को जल्द से जल्द समस्या समाधान के लिए निर्देशित कर दिया गया है और उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में नलों के माध्यम से पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां जलदाय विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाए.

बिजली कटौती की समस्या पर रखी यह बात
बिजली कटौती की समस्या पर उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान में उत्पादन की कमी की वजह से समस्या बनी हुई, जो कि जल्द से जल्द समस्या समाधान के लिए सरकार प्रयासरत है, जिसका जल्द ही समाधान किया जाएगा.

ये लोग रहे मौजूद
जनसुनवाई के दौरान बैरवा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली. बैठक के दौरान चेयरमैन जलाल खानथाना प्रभारी अनिल गौतम, तहसीलदार प्रवीण गुप्ता संजय अग्रवाल, रिंकू मीणा बरौली सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे.

Reporter- Bhanu Sharma

Trending news