Dungarpur: दिवाली से पहले बहन की खुशियों को लगा ग्रहण, आणा लेने जा रहे भाई की मौत
डूंगरपुर के सागवाड़ा रोड़ पर बिलडी गांव के पास एक ऑटो ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारी खुशियों के बीच अब परिवार में मातम का माहौल.
Dungarpur: डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सागवाड़ा रोड़ पर बिलडी गांव के पास एक ऑटो ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौत हो गई. युवक घर से सामान लाने के लिए घर से निकला था. वहीं युवक की बहन के आज ही दिवाली आणा (शादी के बाद पहला त्यौहार) था. खुशियों के बीच अब परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. डूंगरपुर के कोतवाली थाने के सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की बाबूलाल कटारा निवासी सियालदरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बाबूलाल कटारा ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा गुणवंत कटारा कलर का काम करता था. कल शाम को काम खत्म करने के बाद वह अपने घर आया था. इसके बाद वह वापस घर का सामान लाने के लिए घर से निकल गया था.
यह भी पढ़ें - उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने की स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग, नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सामने रखी बात
इस दौरान डूंगरपुर से सागवाड़ा रोड़ पर पैदल जाते समय रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गुणवंत कटारा के हाथ पैर और सिर पर कई जगह गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा. हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. वहीं घायल गुणवंत को लोगों ने डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया.
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक गुणवंत समेत 6 भाई बहन हैं, जिसमे गुणवंत 5वें नंबर पर था. वहीं गुणवंत की 4 बहने हैं. एक बहन के इस बार शादी के बाद पहली दिवाली का त्यौहार होने से आणे (मेहमान) आने वाले थे, लेकिन इससे पहले मौत की खबर आ गई. इससे पूरे परिवार में गमगीन माहौल हो गया.
Reporter - Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
तिजारा में बच्चों के अपहरण और मर्डर के बाद अजमेर से 3 साल का बच्चा हुआ गायब
जैसलमेर में हिट एंड रन केस, सड़क पर सो रहे मजदूर का मुंह कुचलते हुए निकल गया ट्रक