Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा ने बड़ी जीत दर्ज की है. अनिल कटारा 24370 वोटो से जीत गए है. 2 बार राजकुमार रोत के विधायक बनने के बाद अनिल कटारा को उनकी विरासत मिली है. भाजपा के कारीलाल 64791 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कटारा ने 24370 वोटों से हासिल की जीत
चौरासी विधानसभा उपचुनावों को मतगणना 18 राउंड में पूरी हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की मौजूदगी में मतगणना की गई, जिसमें भारत आदिवासी पार्टी से प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने 24370 वोट से बड़ी जीत हासिल की है. अनिल कटारा को 89 हजार 161 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा से प्रत्याशी कारीलाल ननोमा को 64 हजार 791 वोट मिले है. कांग्रेस के प्रत्याशी महेश रोत की जमानत जब्त हो गई है. महेश को 15 हजार 915 वोट ही मिले है. 



निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई विधायक पद की शपथ
भारत आदिवासी पार्टी की जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अनिल कटारा को विधायक पद की शपथ दिलाई. इसके बाद अनिल अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना कक्ष से बाहर निकले. अनिल कटारा ने कहा वे जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे. लोगों ने उन पर जो भरोसा जताया है वे उसे पूरा करेंगे. लोगों से उन्होंने जो भी वादे किए है, रोजगार, शिक्षा को लेकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरा तंत्र यहां लगा दिया, बावजूद लोगों ने उन पर भरोसा जताया है, जिस पर खरा उतरेंगे. वहीं, जीत के बाद बीएपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया है. 



ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे की खरी-खरी, कहा - लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!