डूंगरपुर: फर्जी एली ग्लोबल कंपनी के निदेशक और ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार,FD और RD के नाम पर करते थे करोड़ों रुपए की ठगी
Dungarpur: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए एली ग्लोबल कंपनी के निदेशक और ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. एफडी और आरडी के नाम पर लोगो से करोड़ो रुपए ऐंठकर फरार हो गए थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा डिप्टी विक्रम सिंह ने बताया की अमृतलाल पुत्र शंकरलाल परमार निवासी पादरा की ओर से फरवरी 2023 में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसमें बताया की एली ग्लोबल नाम की कंपनी के निदेशक और ब्रांच मैनेजर ने एजेंतन बनाकर लोगों के आरडी और एफडी करवाई. करोड़ों रुपए ऐंठकर समय पूरा होते ही कंपनी के निदेशक और ब्रांच मैनेजर फरार हो गए. घटना को लेकर सागवाड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेतृत्व में एएसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल हंसा और साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह की टीम ने पड़ताल शुरू की. पुलिस ने कम्पनी के निदेशक और ब्रांच मैनेजर बनकर ठगी करने वालो का पता लगाया.
एली ग्लोबल कंपनी के निदेशक 50 वर्षीय उमेश पंजाबी पुत्र बालकृष्ण पंजाबी निवासी पूजन बेंगलोज मनजीपूरा नडियाद जिला खेड़ा गुजरात और सागवाड़ा ब्रांच मैनेजर 39 वर्षीय मुकेश पुत्र विजयलाल खराड़ी मीणा निवासी मांडव पीएस वरदा डूंगरपुर के बारे में पता लगा. पुलिस ने दोनों को तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया.