Dungarpur News : राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर महाराज का बलवाड़ा में मंगल प्रवेश, जैन समाज ने किया भव्य स्वागत
Dungarpur News : भारत गौरव राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर महाराज डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा गांव स्थित मुस्कान संस्थान पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. जैन समाज के लोगों और सेवा आचार्य भरत नागदा ने संत का स्वागत किया.
Dungarpur News : भारत गौरव राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर महाराज संसंघ डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा गांव स्थित मुस्कान संस्थान पहुंचे जहां मुस्कान संस्थान के सेवा आचार्य भरत नागदा सहित जैन समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. आज मुस्कान वात्सल्या धाम में आचार्य पुलक सागर का प्रवचन कार्यक्रम होगा जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग भाग लेंगे.
जैन समाज के संत भारत गौरव राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर महाराज इन दिनों डूंगरपुर जिले के प्रवास पर हैं. आचार्य पुलक सागर के बलवाड़ा स्थित मुस्कान वात्सल्य धाम पहुंचने पर बच्चों ने पारंपरिक गैर खेल कर ढोल बजाते हुए संत की अगवानी की. वही जैन समाज की महिलाएं सर पर कलश लेकर आगे चल रही थी.
मुस्कान वात्सल्य धाम पहुंचने पर सेवा आचार्य भरत नागदा ने परिवार सहित जैन संत आचार्य पुलक सागर का पाद प्रक्षालन करते हुए उनकी आरती उतारी. आज मुस्कान वात्सल्य धाम में आचार्य पुलक सागर का प्रवचन कार्यक्रम होगा जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग भाग लेंगे.
दोपहर में आहार चर्या के बाद आचार्य पुलक सागर मुस्कान संस्थान से विहार करेंगे और शाम तक डूंगरपुर शहर में उनका मंगल प्रवेश होगा. इधर संत के शहर में मंगल प्रवेश पर जैन समाज में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है.