Dungarpur: बदमाशों को छुड़ाने गई साबला पुलिस पर हमला, मारपीट में दो पुलिसकर्मी घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2383557

Dungarpur: बदमाशों को छुड़ाने गई साबला पुलिस पर हमला, मारपीट में दो पुलिसकर्मी घायल

Dungarpur News: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में शराब के नशे में झगड़ रहे बदमाशों को छुड़ाने गई साबला पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सागवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए हैं.

Dungarpur News - ZEE Rajasthan

Dungarpur News: जिले के साबला थाना क्षेत्र में शराब के नशे में झगड़ रहे बदमाशों को छुड़ाने गई साबला पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सागवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए हैं.

साबला थाना अधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि निठाउवा मार्ग पर होटल तूफान के पास बदमाश शराब पीकर बदमाश में झगड़ रहे थे. सूचना पर हेड कांस्टेबल मानशनकर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन बदमाश नहीं माने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. इस दौरान हेड कांस्टेबल मानशंकर को सिर और नाक पर चोट आई, जिससे उन्हें सागवाड़ा अस्पताल के लिए रेफर किया गया. कांस्टेबल जयपाल सिंह के सिर में भी चोट आई है. बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए.

 साबला थाने के कांस्टेबल जयपाल सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में निठाउवा थाना क्षेत्र के माछलिया निवासी राकू उर्फ राका उर्फ राकेश पुत्र नारायण मीणा, अर्जुन पुत्र भमरिया बरगोट, राजू पुत्र शंकर बरगोट मीणा, राकेश पुत्र नानिया मीना, जग्गू पुत्र पपिया मीना, गड़ा अरंडिया निवासी शांतिलाल, देवपुरा निवासी महावीर पुत्र हरजी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. 

आठों आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम में गठित की गई है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Trending news