Dungarpur News: दिल को झकझोर कर रख देने वली यह खबर राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे की बताई जा रही है. यहां पर 30 साल के बेटे ने मां की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी. मां पर हमला करने आए 700 किलो वजन के भैंसे से वह भिड़ गया. इस लड़ाई में उसने मां की जान तो बचा ली लेकिन अपनी नहीं बचा पाया.
Trending Photos
Dungarpur News: मां...मां होती है. मां इस दुनिया में अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार करती है और इसी तरह बच्चे भी अपनी मां पर जान वारते हैं. आपने श्रवण कुमार की कहानी सुनी होगी, जिसमें उसने नेत्रहीन मां-बाप को कंधे पर कांवड़ यात्रा करवाई थी लेकिन आज आपको राजस्थान की एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बेटे ने मां को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी और आखिरी में हार भी गया. हालांकि जाते-जाते उसने मां की जान जरूर बचा ली.
दिल को झकझोर कर रख देने वली यह खबर डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे की बताई जा रही है. यहां पर 30 साल के बेटे ने मां की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी. मां पर हमला करने आए 700 किलो वजन के भैंसे से वह भिड़ गया. इस लड़ाई में उसने मां की जान तो बचा ली लेकिन अपनी नहीं बचा पाया.
बेटे के उड़ गए चीथड़े
खबर 3 अगस्त की बताई जा रही है. डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे के निवासी सुरेन्द्र और उसकी मां आनंद कंवर खेत में मौजूद थे. दोनों काम कर ही रहे थे कि अचानक एक भैंसा दौड़ते हुए आया और उसने मां आनंद कंवर पर हमला कर दिया. बेटे सुरेंद्र ने देखते ही तुरंत उसे रोकने की कोशिश की और मां को किसी तरह बचाकर वहां से हटा दिया. भैंसा काफी हमलावर था, उसने उसकी मां को छोड़ सुरेंद्र पर बुरी तरह हमला कर दिया. देखते ही देखते उसने सुरेंद्र को कई बार सींगों से उठा-उठाकर जमीन पर पटका. इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
मंजर देख हिल गई मां, लोग भी हुए परेशान
जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो वहां खेत में खड़े एक शख्स ने बनाया है. शख्स ने पागल भैंसे को हटाना चाहा लेकिन ज्यादा हिम्मत नहीं कर पाया. उसके मुताबिक, भैंसा ऐसे हमलावर हुआ था, जैसे वह आदमखोर हो गया है, या पागल. हालांकि शख्स ने सुरेंद्र की हिम्मत की तारीफ की और उसके मातृ प्रेम को सलाम किया.
परिवार में मचा हाहाकार
घटना के बाद आनंद कंवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी हालत ठीक है. सुरेंद्र के पिता हिम्मत सिंह के मुताबिक, उनका बेटा सुरेंद्र और उनकी पत्नी दोनों खेती संभालने का काम करते थे. उनके बेटे की शादी 4 साल पहले हुई थी. उसकी 3 साल की एक बच्ची है. हादसे के बाद घर में हाहाकार मचा है. वहीं, मां आनंद कंवर बार-बार बेटे को याद करके बेहोश हुई जा रही हैं.